सिंगरौली। जिले के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से टिड्डी दल आतंक मचा रखा है. बरगवां, देवसर, नवानगर सहित सरई क्षेत्रों तक पहुंच गया है. सरई तहसील क्षेत्र के साजापानी गांव में टिड्डी दल देख स्थानीय लोगों ने सरई प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद एसडीम विकास सिंह, प्रभारी तहसीलदार संपदा सर्राफ और उनकी टीम ने विभिन्न तरीके से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रही है.
जिले में टिड्डी दल पहुंचते ही किसान चिंतित हो गए हैं. स्थानीय किसानों ने बताया कि गर्मी के सीजन में लोग सब्जियां लगाते हैं. जिसे टिड्डी दल ने चौपट कर दिया है. हालांकि, सरई क्षेत्र में एसडीएम विकास सिंह व अमला सायरन और वाद्य यंत्र बजाकर टिड्डियों को भगा रहा है. इसके पहले भी चितरंगी क्षेत्र में टिड्डियों ने आक्रमण किया था. वहां भी प्रशासनिक अमले ने विभिन्न तरीके से टिड्डीयों को जिले की सीमा से बाहर भगाया था.
राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने प्रदेश भर में आतंक मचा रखा है. जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. वैसे तो इन टिड्डियों की उम्र 4-5 महीने की ही होती है, लेकिन इसके पहले ही ये टिड्डियां किसानों की पूरी फसल चट कर जाती हैं. वहीं प्रशासन भी किसानों को टिड्डी भगाने के उपाय बता रहा है.