सिंगरौली। मध्य प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. संक्रमण के इस दौर में भी पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार खबर कवरेज कर लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं. जबकि कोरोना कर्फ्यू की वजह से पत्रकारों की भी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है. जिस कारण पत्रकार संगठनों द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की गई थी कि उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए. कोरोना योद्धा का दर्जा दिए जाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकारों को कोविड सहायता राशि दी जाए.
सीएम के बाद विधायक आए आगे
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों और उनके परिजनों के कोविड स्वास्थ्य संबंधित सारे खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की गई. इसी कड़ी में सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस ने पत्रकारों को विधायक निधि से स्वेच्छा अनुदान आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की बात कही है. विधायक राम लल्लू बैस ने कहा है कि इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है.साथ ही पत्रकारों के अकाउंट नंबर लिए जा रहे हैं. जिसके बाद पत्रकारों के खाते में शीघ्र ही कोविड सहायता स्वेच्छा अनुदान राशि डाल दी जाएगी.
हाईलाइट्स
- पत्रकारों के लिए राहत
- विधायक राम लल्लू बैस ने राहत राशि का किया ऐलान
- विधायक निधि से मिलेगी राशि
- सीएम शिवराज ने भी पत्रकारों को हाल ही में दी थी मदद की राहत
- स्वास्थ्य संबंधित सारे खर्च उठाने की सीएम ने की थी घोषणा