ETV Bharat / state

Singrauli CBI raid:रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया NCL अधिकारी, सीबीआई ने की कार्रवाई

सिंगरौली में NCL अधिकारी को सीबीआई ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के मैनेजर आर मीणा ने एक बिल पास करने को लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड थी. CBI ने मैनेजर के कार्यालय एवं आवास छापेमारी कर कागजातों को खंगालने में जुटी है. CBI arrested NCL manager, Singrauli NCL manager, Singrauli CBI raid, Singrauli red handed

Singrauli CBI raid arrested NCL manager
सिंगरौली में NCL अधिकारी को सीबीआई ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:40 PM IST

सिंगरौली। सीबीआई ने जिले के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के मैनेजर आर मीणा और उनके साथी कर्मचारी मनदीप को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मैनेजर ने सिविल के एक बिल को पास करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद सीबीआई ने मैनेजर के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी कर कागजातों को खंगालने मे जुटी है. (Singrauli CBI raid)

सिंगरौली में NCL अधिकारी को सीबीआई ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जबलपुर CBI टीम ने की कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार की शिकायत पर सिंगरौली पंहुची जबलपुर की सीबीआई टीम ने रविवार को दोपहर छापेमारी की. आर मीणा जयंत में स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के प्रशासनिक विभाग एवं सिविल विभाग में मैनेजर पद पर पदस्थ है. सीबीआई मैनेजर के कर्मचारी मनदीप गुप्ता को अपनी गिरफ्त में लिया है.अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. (CBI raid on NCL manager) (jabalpur CBI raid)

कटनी: रिश्वत लेते रंगे हाथों SDO गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

2 लाख रुपए की डिमांड: सिंगरौली जिले के नेहरू चिकित्सालय में सिविल डिपार्टमेंट में पदस्थ आर मीणा ने एक बिल पास करने को लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड थी. जिसको लेकर फरियादी ने मीणा के खिलाफ सीबीआई जबलपुर में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जिसमें पहली किस्त के एवज में 50 हजार रूपए दिए जाने के दौरान सीबीआई की टीम ने आर मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई टीम उनके कार्यालय और निवास स्थान कागजात बरामद किए गए हैं जिनको टीम खंगालने में जुटी हुई है. (Singrauli NCL manager) (Singrauli red handed)

जांच कर होगा खुलासा: छापेमारी को लेकर जबलपुर सीबीआई एसपी से ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर जबलपुर टीम यहां आई है, और मैनेजर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवास एवं कार्यालय दोनों से कागजात बरामद किए गए हैं जिनकी जानकारी निकाली जा रही है जैसे ही कार्यवाही पूरी होगी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा. (CBI arrested NCL manager)

सिंगरौली। सीबीआई ने जिले के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के मैनेजर आर मीणा और उनके साथी कर्मचारी मनदीप को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मैनेजर ने सिविल के एक बिल को पास करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद सीबीआई ने मैनेजर के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी कर कागजातों को खंगालने मे जुटी है. (Singrauli CBI raid)

सिंगरौली में NCL अधिकारी को सीबीआई ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जबलपुर CBI टीम ने की कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार की शिकायत पर सिंगरौली पंहुची जबलपुर की सीबीआई टीम ने रविवार को दोपहर छापेमारी की. आर मीणा जयंत में स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के प्रशासनिक विभाग एवं सिविल विभाग में मैनेजर पद पर पदस्थ है. सीबीआई मैनेजर के कर्मचारी मनदीप गुप्ता को अपनी गिरफ्त में लिया है.अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. (CBI raid on NCL manager) (jabalpur CBI raid)

कटनी: रिश्वत लेते रंगे हाथों SDO गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

2 लाख रुपए की डिमांड: सिंगरौली जिले के नेहरू चिकित्सालय में सिविल डिपार्टमेंट में पदस्थ आर मीणा ने एक बिल पास करने को लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड थी. जिसको लेकर फरियादी ने मीणा के खिलाफ सीबीआई जबलपुर में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जिसमें पहली किस्त के एवज में 50 हजार रूपए दिए जाने के दौरान सीबीआई की टीम ने आर मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई टीम उनके कार्यालय और निवास स्थान कागजात बरामद किए गए हैं जिनको टीम खंगालने में जुटी हुई है. (Singrauli NCL manager) (Singrauli red handed)

जांच कर होगा खुलासा: छापेमारी को लेकर जबलपुर सीबीआई एसपी से ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर जबलपुर टीम यहां आई है, और मैनेजर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवास एवं कार्यालय दोनों से कागजात बरामद किए गए हैं जिनकी जानकारी निकाली जा रही है जैसे ही कार्यवाही पूरी होगी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा. (CBI arrested NCL manager)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.