सिंगरौली। माजन मोड़ स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल टंकी के डीजल टैंक से लीकेज होने के चलते आसपास के जलस्त्रोत दूषित हो रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरत के पानी पर भी संकट खड़ा हो गया है.
सिंगरौली के माजन मोड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार बिंद ने शिकायत की है कि करीब छह महीने से इंडियन ऑयल का डीजल टैंक लीकेज हो रहा है. जिसका खामियाजा आसपास के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. करीब 6 माह से इंडियन ऑयल का डीजल टैंक लीकेज होने के कारण पेट्रोल पम्प से सटे घरों के कुआं और हैंडपंपों में डीजल पहुंच रहा है. डीजल मिल जाने से पानी पीने योग्य नहीं रह गया है.
स्थानीय रहवासियों को पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर सरकारी हैंडपंप में जाना पड़ता है. जिससे कई घरों को पीने के पानी का भी संकट खड़ा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ रहने वाले मवेशियों को भी डीजल युक्त पानी पिलाने के लिए लोग मजबूर हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि लीकेज हुआ था, लेकिन अभी नहीं हो रहा है. कंपनी नया टैंक बनाने का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही नया टैंक बैठा दिया जाएगा. वहीं कलेक्टर ने पूरे मामले से साफ इंकार कर दिया है.