सिंगरौली। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने 101 करोड़ रुपए की लागत से बनी अमृत जल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के शुरू होने से नगर निगम क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा, जिससे लोगों को बीमारियों से भी निजात मिलेगी.
इस योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट से पानी को शुद्ध कर 10 टंकियों को भरा जाएगा. जिसमें प्रतिदिन 4 करोड़ लीटर पानी को शुद्ध करके 26 वार्डों में करीब 20 हजार लोगों को सप्लाई की जाएगी.
प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि 'हमारी सरकार हर व्यक्ति को 55 लीटर शुद्ध पानी देगी. इस योजना के लागू होने से नगरीय क्षेत्रों में लोगों को दूषित पेयजल से जहां मुक्ति मिलेगी और शुद्ध पेयजल का लाभ प्राप्त होगा'.