सिंगरौली। प्रदेशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. जिसे लेकर कई समाजसेवी गरीब, मजदूर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंगरौली जिले के हिंडालको महान ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार और स्वास्थ्य सुरक्षा किट बांटे.
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कई गरीब मजदूरों को मजदूरी न मिलने से रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए हिंडालको महान के सीएसआर प्रमुख यशवंत कुमार ने आज असहाय गरीब गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य किट का भी वितरण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की. हिंडालको ने अब तक 800 से ज्यादा लोगों को खाद्य सामग्री और 15 हजार लोगों को निशुल्क मास्क और सेनिटाइजर बांट चुका है.
हिंडालको महान के सीएसआर प्रमुख यशवंत कुमार ने कहा कि हिंडालको परिवार अपने सामाजिक दायित्व के तहत हमेशा तत्पर रहता है. इस कोरोना वायरस को देखते हुए हम लोगों के द्वारा आज पोषण आहार के साथ सुरक्षा के बांटा जा रहा है. वहीं जोबगढ़ सरपंच जितेंद्र द्विवेदी ने कहां की हिंडालको के द्वारा संकट की इस घड़ी में लोग की मदद कर रही है ये वाकई काबिले तारीफ है. इससे निश्चित तौर पर गर्भवती महिलाओं की इम्युनिटी पावर बढ़ेगी जिससे कोरोना से लड़ने में सक्षम होंगे.