सिंगरौली। जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में बीते हफ्ते लावारिस हालत में मिली लाश और अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के दोस्त ने ही उसकी बीबी के साथ छेड़छाड़ करने पर उसकी हत्या कर दी थी.
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मृतक रामलल्लू व उसका परिचित दोस्त लंबू एक साथ शराब पी रहे थे. इसी बीच मृतक रामलल्लू लंबू की पत्नी से छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा तो आरोपी लंबू ने रामलल्लू के गर्दन पर कुल्हाडी़ मार दिया. जिससे रामलल्लू की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लंबू व उसकी पत्नी ने मृतक के शव को जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए.
एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी की पत्नी को गहिलगढ़ से गिरफ्तार किया. वहीं उसका पति लंबू अग्रवाल पुलिस को चकमा देकर झारखंड राज्य के धनबाद भाग निकला था. जिसकी तलाशी करने के लिए पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपी लंबू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज लिया गया है. वहीं आरोपी महिला गर्भवती है, जिसे बीती रात प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने बेटे को जन्म दिया है. फिलहाल उसे पुलिस की अभिरक्षा में भर्ती रखा गया है.