सिंगरौली। एक ओर प्रदेश सरकार जंगल में रहने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा के दावे करती है, तो वहीं जिले के बड़गड़ गांव में रहने वाले लोगों को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जमीन खाली करने का आदेश दिया है. यह गांव जिले के फॉरेस्ट इलाके में शामिल है.
ग्रामीणों ने बताया कि वे सन् 1960 से बड़गढ़ गांव में रह रहे हैं. कुछ लोगों के तो तभी से यहां मकान भी बने हुए हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के शासन काल में लोगों को पट्टा भी दिया गया था, बावजूद इसके फॉरेस्ट डिपार्टमेंट उनसे जमीन छोड़ने को कह रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि वे जमीन छोड़कर कहां जाएंगे. उनकी गुजर-बसर कैसे होगी.
एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मुंशी ने गांव वालों के साथ जमीन खाली कराने को लेकर मारपीट भी की और कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी. गांव वालों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.