सिंगरौली। जिले के बैढ़न वन परिक्षेत्र के अमिलिया क्षेत्र में अमरूद खाने का शौक एक भालू को महंगा पड़ गया. एक भालू अमरुद खाने के चक्कर में 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. वन विभाग की टीम ने भालू को बहुत मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया. दरअसल जंगली जानवर खाने और पानी की तलाश में बस्तियों की ओर आ रहे हैं, जिससे कई बार जानवरों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही मामला बैढ़न रेंज के अमिलिया गांव में सामने आया है. एक भालू जंगल से गांव में आ गया और किसान राम बतन साकेत के घर के पास अमरूद खाने की कोशिश करने लगा.
अमरूद का पेड़ कुएं के पास होने से भालू 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. जब किसान ने देखा कि कुएं के अंदर भालू है तो उसने गांव के लोगों को बुलाया और वन विभाग को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वनमंडल अधिकारी विजय सिंह ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी. SDO एसडी सोनवानी के निर्देशन में बैढ़न वन परिक्षेत्र अधिकारी भीमसेन वर्मा के साथ 10 सदस्य की टीम ने भालू को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.
गांव वालों की मदद से फारेस्ट टीम ने घंटों मशक्कत के बाद भालू को सही सलामत कुएं से बाहर निकाल लिया और जंगल की ओर छोड़ दिया गया. पानी कम होने से भालू की जान बच गयी. गौरतलब है की तीन दिन पहले भी एक भालू ने इसी इलाके के नजदीकी गांव करसुआ राजा में एक बजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई थी. जंगल में अवैध कब्जे की होड़ से भी जंगली जानवर इस तरह बस्तियों की ओर भाग रहे हैं. जंगलों के पास रह रहे ग्रामीणों के लिए इन जानवरों से लगातार खतरा बना हुआ है.