ETV Bharat / state

कुएं में गिरा अमरूद खाने आया भालू, फॉरेस्ट टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर - कुएं में गिरा भालू

एक भालू अमरुद खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद भालू को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया है.

Bear fell in the well
कुएं में गिरा भालू
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 4:20 PM IST

सिंगरौली। जिले के बैढ़न वन परिक्षेत्र के अमिलिया क्षेत्र में अमरूद खाने का शौक एक भालू को महंगा पड़ गया. एक भालू अमरुद खाने के चक्कर में 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. वन विभाग की टीम ने भालू को बहुत मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया. दरअसल जंगली जानवर खाने और पानी की तलाश में बस्तियों की ओर आ रहे हैं, जिससे कई बार जानवरों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही मामला बैढ़न रेंज के अमिलिया गांव में सामने आया है. एक भालू जंगल से गांव में आ गया और किसान राम बतन साकेत के घर के पास अमरूद खाने की कोशिश करने लगा.

कुएं में गिरा भालू

अमरूद का पेड़ कुएं के पास होने से भालू 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. जब किसान ने देखा कि कुएं के अंदर भालू है तो उसने गांव के लोगों को बुलाया और वन विभाग को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वनमंडल अधिकारी विजय सिंह ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी. SDO एसडी सोनवानी के निर्देशन में बैढ़न वन परिक्षेत्र अधिकारी भीमसेन वर्मा के साथ 10 सदस्य की टीम ने भालू को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.

गांव वालों की मदद से फारेस्ट टीम ने घंटों मशक्कत के बाद भालू को सही सलामत कुएं से बाहर निकाल लिया और जंगल की ओर छोड़ दिया गया. पानी कम होने से भालू की जान बच गयी. गौरतलब है की तीन दिन पहले भी एक भालू ने इसी इलाके के नजदीकी गांव करसुआ राजा में एक बजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई थी. जंगल में अवैध कब्जे की होड़ से भी जंगली जानवर इस तरह बस्तियों की ओर भाग रहे हैं. जंगलों के पास रह रहे ग्रामीणों के लिए इन जानवरों से लगातार खतरा बना हुआ है.

सिंगरौली। जिले के बैढ़न वन परिक्षेत्र के अमिलिया क्षेत्र में अमरूद खाने का शौक एक भालू को महंगा पड़ गया. एक भालू अमरुद खाने के चक्कर में 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. वन विभाग की टीम ने भालू को बहुत मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया. दरअसल जंगली जानवर खाने और पानी की तलाश में बस्तियों की ओर आ रहे हैं, जिससे कई बार जानवरों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही मामला बैढ़न रेंज के अमिलिया गांव में सामने आया है. एक भालू जंगल से गांव में आ गया और किसान राम बतन साकेत के घर के पास अमरूद खाने की कोशिश करने लगा.

कुएं में गिरा भालू

अमरूद का पेड़ कुएं के पास होने से भालू 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. जब किसान ने देखा कि कुएं के अंदर भालू है तो उसने गांव के लोगों को बुलाया और वन विभाग को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वनमंडल अधिकारी विजय सिंह ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी. SDO एसडी सोनवानी के निर्देशन में बैढ़न वन परिक्षेत्र अधिकारी भीमसेन वर्मा के साथ 10 सदस्य की टीम ने भालू को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.

गांव वालों की मदद से फारेस्ट टीम ने घंटों मशक्कत के बाद भालू को सही सलामत कुएं से बाहर निकाल लिया और जंगल की ओर छोड़ दिया गया. पानी कम होने से भालू की जान बच गयी. गौरतलब है की तीन दिन पहले भी एक भालू ने इसी इलाके के नजदीकी गांव करसुआ राजा में एक बजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई थी. जंगल में अवैध कब्जे की होड़ से भी जंगली जानवर इस तरह बस्तियों की ओर भाग रहे हैं. जंगलों के पास रह रहे ग्रामीणों के लिए इन जानवरों से लगातार खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.