सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के गोरा गांव में जमीनी विवाद में दो परिवारों के बीच धारदार हथियार और लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में एक परिवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सरई स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक अरविंद तिवारी, उमेश तिवारी, अरुण तिवारी और सुनील करीब 40 लोगों के साथ मिलकर छोटेलाल तिवारी के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिए. इतना ही नहीं मारपीट के बाद दरवाजा बंद कर आग भी लगा दी, लेकिन गनीमत अच्छी रही कि किसी की जान नहीं गई. चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने मदद की, जिससे आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना तुरंत डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, जानिए पूरा मामला
ASP प्रदीप शिंदे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरई थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.