ETV Bharat / state

राखड़ डैम फूटने से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा, प्रशासन ने दिया भरोसा

एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड के राखड़ डैम फूटने से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाएगा. एसडीएम विकास सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजे का भरोसा दिया.

नष्ट हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:22 PM IST

सिंगरौली। तेज बारिश के चलते राखड़ डैम टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. डैम की राख गांवों में घुस गयी, जिससे चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैल गया. इस दौरान ग्रामीणों के मवेशी और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने उचित मुआवजे का भरोसा दिया है.

नष्ट हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा

ग्रामीणों का कहना है कि राखड़ डैम के फूटने से पांच किलोमीटर के एरिया में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. एसडीएम विकास सिंह का कहना है कि कीचड़ में तब्दील हुई राख को हटाने का काम किया जा रहा है.

डैम के फटने में एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड की लापरवाही भी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि उसने बारिश के पहले कोई अलर्ट जारी नहीं किया था. बता दें कि बीते दिन राखड़ डैम टूट गया था, जिससे उसकी राख करसुआ और खैराही गांव में पहुंच गई थी. इस दौरान ग्रामीणों के दर्जनों मवेशी भी लापता हो गए थे.

सिंगरौली। तेज बारिश के चलते राखड़ डैम टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. डैम की राख गांवों में घुस गयी, जिससे चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैल गया. इस दौरान ग्रामीणों के मवेशी और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने उचित मुआवजे का भरोसा दिया है.

नष्ट हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा

ग्रामीणों का कहना है कि राखड़ डैम के फूटने से पांच किलोमीटर के एरिया में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. एसडीएम विकास सिंह का कहना है कि कीचड़ में तब्दील हुई राख को हटाने का काम किया जा रहा है.

डैम के फटने में एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड की लापरवाही भी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि उसने बारिश के पहले कोई अलर्ट जारी नहीं किया था. बता दें कि बीते दिन राखड़ डैम टूट गया था, जिससे उसकी राख करसुआ और खैराही गांव में पहुंच गई थी. इस दौरान ग्रामीणों के दर्जनों मवेशी भी लापता हो गए थे.

Intro:
।मध्य प्रदेश सिंगरौली जिला जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते एस्सार पावर प्लांट का राखड डैम फूटने से करीब 2 गांव में बुधवार की दरमियानी रात लोगों के घरों में राठौर का पानी जा घुसा और सैकड़ों एक और में की गई खेती बर्बाद हो गई। क्योंकि राखड डैम के कीचड़ से खेती पूरी तरह से नष्ट होगी। लोगों को किस बात का पता तब चला जब लोगों के घरों में अगा खन डैम का पानी घुसने लगा तो सभी के घरों में और सड़कों और खेतों में राखड का कीचड़ जमा हुआ थाBody:दरअसल जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते एस्सार पावर प्लांट का राखड डैम फुटने पर आ गया और बुधवार की दरमियानी रात डैम फूट गया जिससे आसपास बसे 2 गांव करसुआ खैराही के लोगों के घरों मे कीचड़ और पानी घुस गया जिससे लोग बेहद परेशान हैं। बड़ी बात है कि एस्सार पावर प्लांट की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है कि इन्हें पहले से किसी प्रकार का अलर्ट नहीं किया गया था


अब यहां के लोग बेहद परेशान हैं सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है जहां घरों से कीचड़ निकालने का प्रबंध किया जा रहा है।




वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एस आर पावर प्लांट कालागढ़ डैम से हम सब लोगों का घर और खेती किसानी सब नष्ट हो गई जिसको लेकर यह जमीन खेती करने लायक नहीं रह गई


वही एसडीएम विकास सिंह का कहना है कि एस आर पावर प्लांट के राखड डैम के फूटने से 5 किलोमीटर की एरिया में काफी नुकसान हुआ है जिसका सर्वे किया जा रहा है और लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.