सिंगरौली। मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित की बात करती है. लेकिन उनके ही अधिकारी शासन की योजनाओं पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. जिले के गहिलरा सोसाइटी में 59.50 क्विंटल गेहूं बिक्री किए 6 साल बीत चुके है. लेकिन इसके बाद भी सोसायटी ने किसान को गेहूं का भुगतान आज तक नहीं किया. कर्मचारियों और अधिकारियों की अनदेखी के कारण किसान दर-दर भटकने को मजबूर है.
बता दें कि गहिलरा सोसायटी में 6 साल पहले किसान कामता पटेल ने 59.50 क्विंटल गेहूं बिक्री किया था, जिसमें गेहूं की कीमत 80 हजार बताया गया था. लेकिन बिक्री करने से 6 साल बाद भी सहकारिता विभाग ने किसान के पैसा का भुगतान अभी तक नहीं किया है.
वहीं इस मामले में किसान का कहना है कि 6 साल के दौरान उसने कई बार कलेक्टर से शिकायत की है. लेकिन इसके बाद भी उसका भुगतान नहीं हुआ है. किसान का आरोप है कि गहिलरा सोसाइटी पैसे मांगने पर तो जाति सूचक गाली दी जाती है.