सिंगरौली। फ्लाई ऐश (उड़न राख) के द्वारा हो रहे प्रदूषण के निपटारे की कार्यशाला में सिंगरौली पहुंचे प्रदेश के पर्यावरण मंत्री के मंच से तो कड़े तेवर में नजर आए, लेकिन मंच से उतरते ही मंत्री अपने दिए बयान से पलट गए. मंच से मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि जब वो सिंगरौली में हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे तो उन्हें एक डेम दिखा जिसमें राख डाल कर कंपनियों ने उसकी हत्या कर दी है.
मंत्री के मंच से उतने के बाद मीडिया ने इस बारे में उनसे सवाल किया तो वो अपने दिए गए बयान से पलट गए. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने सिंगरौली के डैम की बात नहीं की दूसरी जगह की बात की है. चंद पलों में ऐसा क्या हुआ कि मंत्री जी अपने दिए गए बयान से पलट गए.
इस कार्यशाला में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल भी पहुंचे थे. वहीं मंत्री सज्जन सिंह ने कंपनियों के द्वारा सीएसआर निधि के उपयोग को लेकर भी कंपनियों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये सभी कंपनियां अपने सीएसआर मद का उपयोग जनहित में नहीं करती. जबकि वो धनराशि मानव सेवा के लिए है पर कहीं उसका उपयोग होता दिख नहीं रहा. उन्होंने ये भी कहा कि कंपनियों द्वारा राख डालकर डैम की हत्या की जा रही है.