सिंगरौली। रिलायंस पावर एमपी लिमिटेड के राखल डैम मैं 9 अप्रैल को हुये हादसे में अकाल मौत का शिकार हुये लगभग 5 लोगों का शव अलग-अलग दिनों में बरामद करते हुए पीड़ित परिवारों को मरहम लगाने के लिए परियोजन प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन भरसक प्रयास किया है.
टूटने की कगार पर पहुंचे डैम की मरम्मत में जुटे पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव 11 वें दिन मिल पाया है. सीएसपी देवेश पाठक टीआई अरुण पाण्डेय के देखरेख में एनडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस बल शव ढूंढने के प्रयास में लगा रहा.
कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन मृतक परिवार को मुआवजा को लेकर मरहम लगाने का कार्य कर रही है.