ETV Bharat / state

रिलायंस ऐशडैम हादसा : पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव बरामद - सिंगरौली न्यूज

9 अप्रैल को रिलायंस के शासन पावर परियोजना के ऐशडैम ढहने की घटना हुई. इसमें लापता पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव सोमवार को एनडीआरएफ और कोतवाली पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला.

Dead body of PC operator of Reliance Ashdem Abdul Razzaq found in Singrauli
रिलायंस ऐशडैम हादसा : पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव बरामद
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:21 AM IST

सिंगरौली। रिलायंस पावर एमपी लिमिटेड के राखल डैम मैं 9 अप्रैल को हुये हादसे में अकाल मौत का शिकार हुये लगभग 5 लोगों का शव अलग-अलग दिनों में बरामद करते हुए पीड़ित परिवारों को मरहम लगाने के लिए परियोजन प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन भरसक प्रयास किया है.

Dead body of PC operator Abdul Razzaq found in Reliance ashdem accident
रिलायंस ऐशडैम हादसे में मृत पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव मिला

टूटने की कगार पर पहुंचे डैम की मरम्मत में जुटे पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव 11 वें दिन मिल पाया है. सीएसपी देवेश पाठक टीआई अरुण पाण्डेय के देखरेख में एनडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस बल शव ढूंढने के प्रयास में लगा रहा.

कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन मृतक परिवार को मुआवजा को लेकर मरहम लगाने का कार्य कर रही है.

सिंगरौली। रिलायंस पावर एमपी लिमिटेड के राखल डैम मैं 9 अप्रैल को हुये हादसे में अकाल मौत का शिकार हुये लगभग 5 लोगों का शव अलग-अलग दिनों में बरामद करते हुए पीड़ित परिवारों को मरहम लगाने के लिए परियोजन प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन भरसक प्रयास किया है.

Dead body of PC operator Abdul Razzaq found in Reliance ashdem accident
रिलायंस ऐशडैम हादसे में मृत पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव मिला

टूटने की कगार पर पहुंचे डैम की मरम्मत में जुटे पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव 11 वें दिन मिल पाया है. सीएसपी देवेश पाठक टीआई अरुण पाण्डेय के देखरेख में एनडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस बल शव ढूंढने के प्रयास में लगा रहा.

कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन मृतक परिवार को मुआवजा को लेकर मरहम लगाने का कार्य कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.