सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के बैढ़न से संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया. यह यात्रा प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी. इस मौके पर सीएम शिवराज ने संत रविदास मंदिर निर्माण की हरी झंडी दिखाई. सीएम ने बताया कि ''102 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा.'' सिंगरौली के बैढ़न में आयोजित संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया. संतों ने सीएम चौहान को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया.
25 जुलाई को सिंगरौली नहीं पहुंच पाने पर मांगी माफी: सिंगरौली जिले में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जुलाई को आना था पर किसी कारण सिंगरौली नहीं आ पाए. उसके लिए उन्होंने जनता से मांगी माफी. जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा ''दुखियों के कल्याण के लिए प्रकट हुए थे संत रविदास. जाति कुप्रथा छुआछूत सबका उन्होंने जमकर विरोध किया. संत रविदास जितना कमाते थे उतना बांट देते थे. संत रविदास जी महाराज समरसता के मूर्त रूप थे. संत रविदास ने कहा था मन चंगा तो कठौती में गंगा.
-
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने सिंगरौली के बैढ़न में आयोजित संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया। संतों ने सीएम श्री चौहान को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया। pic.twitter.com/RA0eAG9Glx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने सिंगरौली के बैढ़न में आयोजित संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया। संतों ने सीएम श्री चौहान को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया। pic.twitter.com/RA0eAG9Glx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 26, 2023मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने सिंगरौली के बैढ़न में आयोजित संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया। संतों ने सीएम श्री चौहान को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया। pic.twitter.com/RA0eAG9Glx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 26, 2023
संत रविदास ने मानव कल्याण का दिखाया रास्ता: जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ''भारत संत समाज के शिरोमणि रविदास महाराज अद्भुत संत थे. उन्होंने जाति के छुआछूत के भेदभाव के विरुद्ध समरसता का संदेश देते हुए मानव कल्याण का रास्त दिखाया. भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने का काम संत रविदास जी ने किया. संत रविदास जी के विचारों पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास संकल्प के साथ जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं. कोई गरीब भूखा न रहे इसीलिए भाजपा सरकार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है. CM ने कहा कि ''संत रविदास के नाम पर भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है जिसमें 6 हजार बच्चों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुझे विश्वास है कि ये संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्राएं प्रदेश में समरसता का नया वातावरण बनाएंगी.''
हर गांव से मिट्टी और जल सागर पहुंचेगा: सीएम ने कहा ''प्रदेश के अलग-अलग पांच स्थानों से यात्राएं चलकर 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी. जो जागरण और समरसता के साथ प्रेम का भाव जगाएंगी. संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हर गांव से मिट्टी और जल सागर पहुंचेगा.'' सीएम शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब आपके गांव यात्रा पहुंचे तो कलश का पूजा कर अपने गांव से मिट्टी और जल देकर रवाना करें.'' सीएम ने कहा कि ''नागर शैली में संत रविदास का मंदिर बनेगा. रविदास की रचनाये मंदिर की दीवारों पर उकेरी जाएंगी.''
मेरी बहनें क्यों दुखी रहें: CM शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ''संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति वित्त पोषण जैसी अनेकों योजनाएं समाज को आर्थिक रूप से सशक्त करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने संचालित की जा रही हैं. संत रविदास जी कहते थे सभी प्रसन्न रहें. मेरी बहनें क्यों दुखी रहें? उन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार है. इसलिए हमने तय किया कि एक हजार रुपये सीधे मेरी हर बहन के खाते में डाले जाएंगे. ताकि वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतें स्वयं पूरी कर सकें.
Also Read: |
बजट को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार में अनुसूचित जाति के लिए बजट केवल 286 करोड़ खर्चा होता था. आज 26 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है. संत रविदास स्वरोजगार योजना चलाया जा रहा है. जिसमें 1 लाख से 50 लाख तक का लोन देने का काम किया जा रहा है, जिसका ब्याज प्रदेश सरकार भरेगी.'' संत रविदास के कार्यक्रम में शामिल हुए संतों को प्रणाम कर सीएम शिवराज ने संबोधन समाप्त किया. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास की चरण पादुका का पूजा अर्चना कर अपने सिर पर चरण पादुका रखी.
आदिवासी वोटर्स को साधने सरई में बड़ी जनसभा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां आदिवासी वोटर्स पर नजर जमा चुकी हैं. 26 जुलाई को सीएम शिवराज जिले के सरई में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान संत शिरोमणि रविदास मंदिर रथ यात्रा की शुरुआत सिंगरौली जिले से की है. यहां तेंदूपत्ता हितग्राही लाडली बहना योजना समेत कई योजनाओं की बात हुई. हितग्राहियों को सम्मानित भी किया गया. तेंदूपत्ता हितग्राहियों को चरण पादुका एवं अन्य चीजें सम्मान से वितरित की.