सिंगरौली। कैसा हो जब आप अपने आसपास एक मरे हुए इंसानों की तरह जी रहे हो और आप को पता ही नहीं हो कि आप सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित हो चुके हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला सिंगरौली से सामने आया है. यहां चितरंगी जनपद पंचायत के मोहगढ़ी ग्राम पंचायत में रहने वाले छोटेलाल सिंह गौर सरकारी दस्तावेजों में मर चुके हैं. वहीं पीड़ित छोटेलाल सिंह गौर ने सरपंच सचिव और सहायक सचिव पर मृतक घोषित करने का आरोप लगाया है. मामला यहां भी खत्म नहीं होता है हद तो तब हो जाती है जब अधिकारी उन्हें मृत घोषित करके उनके खाते से दो लाख की मोटी रकम निकाल लेते हैं. जब पीड़ित को इस बात की जानकारी लगी तो उसने कलेक्टर से लगाई गुहार साहब मैं जिंदा हूं.
'जमीन' में दफन हुआ 'खून' :बड़े ने छोटे पर चलाई गोली
दरअसल सिंगरौली जिले में सरपंच सचिव पर कई लोगों को मृत घोषित कर उनके नाम से पैसे निकालने का आरोप है. लेकिन इस बार सरकारी मुलाजिमों ने चितरंगी के मोहगढ़ी ग्राम के छोटेलाल सिंह गौर को अपना निशाना बनाया है. सरपंच, सचिव ने छोटेलाल सिंह को मृतक बनाकर दो लाख की रकम निकाल ली. जब इस बात की भनक छोटेलाल सिंह को पता चली तो पीड़ित ने जनपद में जाकर अपने नाम की लिस्ट निकलवाई. जिसमें उसका शक सच में बदल गया. जिसके बाद से ही छोटेलाल सिंह अपने जिंदा होने का सबूत सरकारी ऑफिस में दे रहा है. लेकिन अब यह देखना होगा कि बाकई छोटेलाल सिंह को कब तक न्याय मिल पाता है.