सिंगरौली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस की संबंधी फर्जी खबर फैलाने वाले युवक नीरज गुप्ता पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल आरोपी ने भ्रम फैलाया कि बरगवां थाना स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारी कोराना से पीड़ित है, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
लिहाजा पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने कहा है कि सोशल मीडिया या लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाले व्यक्तियों और आवश्यक वस्तुओं एवं खानपान की चीजों को आवश्यकता से अधिक एकत्रित करके रखने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है. कोरोना वायरस की महामारी से भारत समेत पूरी दुनिया परेशान है. दुनिया की करीब दो अरब आबादी फिलहाल लॉकडाउन में है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लगभग पूरे भारत में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.