सिंगरौली। मध्य प्रदेश में बीजेपी के लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान अब आपराधिक राज्य की हो गई है. मध्य प्रदेश में अपहरण, हत्या, लूट और बलात्कार जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केवल सतना जिले में 7 लोगों का अपहरण हो चुका है, जबकि खुद मुख्यमंत्री के गढ़ छिंदवाड़ा में दर्जन भर हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं. सतीश उपाध्याय का कहना है कि प्रदेश को कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर्दे के पीछे से चला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में तबादला उद्योग जोरों पर चल रहा है. एक-एक अधिकारी का तीन-चार बार ट्रांसफर किया गया है.
उन्होंने कहा कि तीन महीने में कमलनाथ सरकार अलोकतांत्रिक हो गई है. सरकार ने लोगों को चुनाव से पहले जो सब्जबाग दिखाए थे, वह सब झूठे साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में माफ नहीं करेगी. मंहगाई पर उन्होंने कहा कि महंगाई काफी कम हुई है. चौकीदार के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए चौकीदार की भूमिका निभा रहे हैं.