ETV Bharat / state

18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने नीलाम कर दी जमीन, न्याय की आस में दर-दर भटक रहा किसान - bhumi vikas benk froud case

सिंगरौली में भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर किसान की जमीन को किसी और के नाम से करवा दिया. अब पीड़ित किसान न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

bank-acquires-four-acres-for-loan-of-18-thousand-in-singrouli
18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने निलाम कर दी चार एकड़ जमीन
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:32 PM IST

सिंगरौली। जिले के खम्हरिया निवासी एक किसान की जमीन को भूमि विकास बैंक के कुछ कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर हड़प लिया. बताया जा रहा है कि किसान ने 18 हजार का कर्ज लिया था, जिसकी रिकवरी नहीं होने पर बैंक द्वारा किसान की 4 एकड़ की जमीन की नीलामी कर दी गई. पीड़ित ने जियावन थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने नीलाम कर दी चार एकड़ जमीन

दरअसल खम्हरिया खुर्द निवासी जमुना प्रसाद बढ़ई ने भूमि विकास बैंक से कुआं और सिंचाई पंप के लिए 18 हजार के कर्ज के लिए बैंक में आवेदन किया था. उसके बाद बैंक ने पहली किश्त के नाम पर 2 हजार रुपए और डीजल पंप दिया था, उसके बाद कोई राशि नहीं मिली. वहीं किसान द्वारा कर्ज की राशि जमा नहीं करने पर बैंक ने किसान की चार एकड़ जमीन की नीलामी कर दी, जिसके बाद पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाई है.

सिंगरौली। जिले के खम्हरिया निवासी एक किसान की जमीन को भूमि विकास बैंक के कुछ कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर हड़प लिया. बताया जा रहा है कि किसान ने 18 हजार का कर्ज लिया था, जिसकी रिकवरी नहीं होने पर बैंक द्वारा किसान की 4 एकड़ की जमीन की नीलामी कर दी गई. पीड़ित ने जियावन थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

18 हजार के कर्ज के लिए बैंक ने नीलाम कर दी चार एकड़ जमीन

दरअसल खम्हरिया खुर्द निवासी जमुना प्रसाद बढ़ई ने भूमि विकास बैंक से कुआं और सिंचाई पंप के लिए 18 हजार के कर्ज के लिए बैंक में आवेदन किया था. उसके बाद बैंक ने पहली किश्त के नाम पर 2 हजार रुपए और डीजल पंप दिया था, उसके बाद कोई राशि नहीं मिली. वहीं किसान द्वारा कर्ज की राशि जमा नहीं करने पर बैंक ने किसान की चार एकड़ जमीन की नीलामी कर दी, जिसके बाद पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाई है.

Intro:सिंगरौली सरकारी जमीन पर काबिज गरीब और झुग्गीवासियों को कई दशक पहले जमीन का मालिकाना हक दिया तो किसानो का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर शासन द्वारा दी गई जमीन को हड़प लिए हैं जी हा खम्हरिया खुर्द गाव के जमुना प्रसाद बढ़ई को पिछली सरकार ने 5 एकड़ का कास्तकार बनाया तो उसने उसी जमीन से भूमि विकास बैंक से कुआं, सिंचाई पंप के लिए कर्ज़ लिया जहां उसे पहली किस्त के नाम पर 2 हजार और डीजल पंप मिला लेकिन सरकार द्वारा आवंटित जमीन के लिए बैंक ने एक किस्त राशि जारी की उसके बाद स्टे लग गया ऐसे में गरीब का कुआं नही बन पाया हां एक बात जरूर रही इस कर्ज से किसान की 4 एकड़ जमीन कौड़ियों के दाम ले ली गई Body:दरअसल खम्हरिया खुर्द गाव निवासी राम दयाल बढ़ई के पिता जमुना प्रसाद बढ़ई को 1975 में अति गरीब होने पर सरकार द्वारा 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई जहां गरीब किसान भूमि विकास बैंक से कुआं, सिंचाई पंप के लिए 18000 रुपए कर्ज लिया लेकिन बैंक पूरा कर्ज नहीं दिया तो गरीब कुआं नहीं बना पाया तो वही दूसरी तरफ गरीब किसान की 4 एकड़ जमीन की नीलामी कर राजेस्वरी पटेल के नाम ट्रांसफर कर दी गई अब गरीब जियावन थाना में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है।

बाईट -- रामदयाल बढ़ई - पीड़ित किसान


बाईट ----एल.डी सिंह-- एसडीओपी ---जियावनConclusion:वहीं एसडीओ की एलडी सिंह ने कहा कि शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जा रही है जांच के दौरान जो भी गलती पर जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.