सिंगरौली। जिले में एस्सार पावर प्लांट बदौरा की लापरवाही से दूसरी बार राख डेम फूट गया, घटना का जायजा लेने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति करने के लिए 10 करोड़ रुपए जमा करने के लिए एस्सार कंपनी को नोटिस दिया है. साथ ही कंपनी को गांव के जलस्त्रोतों की सफाई कराने के भी निर्देश दिये हैं.
एस्सार पावर प्लांट के राख डैम टूटने से 2 गांव में राख फैल गई, जिससे कई नदियों का पानी प्रदूषित हो गया. जिसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एस्सार पावर प्लांट कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 करोड़ का नोटिस दिया है. वहीं कंपनी प्रबंधक को पर्यावरण संरक्षण की सभी शर्तों को पूरी तरह पालन नहीं करने की लापरवाही को लेकर सख्ती दिखाई है.
कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि डैम फूटने से स्थिती का जायजा लेने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एस्सार कंपनी को दस करोड़ का जुर्माना भरने का नोटिस दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति के लिए 50 लाख रूपये एस्सार कंपनी से लिए गए हैं, जिसमें से 20 लाख रुपए किसानों को वितरित भी किया जा चुका है.
बता दें कि इस घटना से पेयजल स्रोतों पर खतरनाक प्रभाव पड़ा है. गांव के कई कुओं, नदी, नालों और तालाब में राख भर गई है, ऐसे में शुद्ध पेयजल के लिए संकट के हालात बन सकते हैं. बोर्ड ने कंपनी प्रबंधन से वहां के जल स्रोत को साफ कराने के लिए भी कहा है.