ETV Bharat / state

IG ने ली अधिारियों की बैठक, लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

सिंगरौली जिले में रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर ने पुलिस अधिकारियों के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक ली. साथ ही 1 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों पर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

Annual Review Meeting
वार्षिक समीक्षा की बैठक
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:26 PM IST

सिंगरौली। जिले में रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर ने पुलिस अधिकारियों के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक ली. साथ ही 1 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों पर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

साल की अंतिम समीक्षा बैठक में करीब 3 हजार अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, इस बात का खुलासा सिंगरौली दौरे में आए महा निरीक्षक रीवा जोन ने किया. महानिरीक्षक ने सिंगरौली के अधिकारियों के साथ वार्षिक अपराधों की समीक्षा ली इस दौरान सभी दर्ज मामलों की थानावार समीक्षा की गई.

इन मामलों की हुई समीक्षा

माह से अधिक अवधि के लंबित अपराध, सनसनीखेज अपराध की वर्तमान स्थिती, महिला अपराध, अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित अपराधों के मामलों का एक महीने के अंदर जांच पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं.

सिंगरौली। जिले में रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर ने पुलिस अधिकारियों के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक ली. साथ ही 1 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों पर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

साल की अंतिम समीक्षा बैठक में करीब 3 हजार अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, इस बात का खुलासा सिंगरौली दौरे में आए महा निरीक्षक रीवा जोन ने किया. महानिरीक्षक ने सिंगरौली के अधिकारियों के साथ वार्षिक अपराधों की समीक्षा ली इस दौरान सभी दर्ज मामलों की थानावार समीक्षा की गई.

इन मामलों की हुई समीक्षा

माह से अधिक अवधि के लंबित अपराध, सनसनीखेज अपराध की वर्तमान स्थिती, महिला अपराध, अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित अपराधों के मामलों का एक महीने के अंदर जांच पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं.

Intro:सिंगरौली जिले में खाद्यान्न एवं स्क्रेप के अवैध कारोबार कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आईजी चंचल शेखर ने सोमवार जिले के समस्त पुलिस अफसरों को शराब खाद्यान्न स्क्रैप कारोबारियों पर और 1 महीने से अधिक दिनों से निलंबित प्रकरणों का नहीं हुआ है निराकरण उसको निराकरण नकेल कसने निर्देश दिया है Body: जिले में साल के लगभग अंतिम समीक्षा बैठक में करीब 3000 अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं इस बात का खुलासा सिंगरौली दौरे में आए महा निरीक्षक रीवा जोन द्वारा बताई गई है -महानिरीक्षक रीवा जोन द्वारा जिला सिंगरौली के अधिकारियों के साथ वार्षिक अपराधो की समीक्षा ली इस दौरान सभी दर्ज मामलों की थानावार समीक्षा की गई, जहां मन लड़की गुम होने के मामलों में सुराग ना मिलने पर चिंता जताई है।जहा माह से अधिक अवधि के लंबित अपराध, लंबित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध की वर्तमान स्थति, व महिलाओ पर घटित अपराध का त्रिवर्षीय तुलनात्मक घटना, अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्यों पर घटित अपराधो की समीक्षा, 1 माह से अधिक अवधि के लंबित एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणवार समीक्षा, लंबित राहत प्रकरण, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का त्रिवर्षीय तुलनात्मक नक्शा का अध्ययन, संमंस वारंट की तामीली की स्थिति, वर्ष 2019 में थानावार कराई गई एम.एल.सी. एवं उन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा, सी.एम. हेल्पलाईन एवं समस्त प्रकार की शिकायतो की समीक्षा, की धारा 420 के लंबित प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा की जाकर शीघ्र निराकरण कराये जाने हेतु शख्त निर्देश दिये गये है।

. बाइट -चंचल शेखर आईजी रीवाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.