ETV Bharat / state

लाटरी के जरिए वार्डों के सीटों का आवंटन, बच्चों ने उठाई पर्चियां - municipal corporation singrauli

सिंगरौली नगर पालिक निगम में आगामी पार्षदों के चुनावों के लिये आज जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 45 वार्डों की सीटों का छोटे बच्चों के द्वारा लाटरी के माध्यम से अलग-अलग भागों में आवंटन किया गया. नगर पालिक निगम में कुल 45 वार्ड हैं.

Children picked up slips
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:49 PM IST

सिंगरौली। नगर पालिक निगम में पार्षदों के चुनाव को लेकर आज जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 45 वार्डों की सीटों का अलग-अलग भागों में आवंटन किया गया. बच्चों ने लॉटरी की पर्चियां उठाई. आवंटन नगर पालिक निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह और सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की मौजूदगी में हुआ.

लाटरी के जरिए वार्डों के सीटों का आवंटन
  • लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया गया.
  • सिंगरौली नगर पालिक निगम में कुल 45 वार्ड हैं.
  • जिनमें वार्ड क्रमांक 1 और 2 एसटी महिला तथा वार्ड क्रमांक 6, 10,12, एसटी पुरुष के लिये आवंटित हुए.
  • वार्ड क्रमांक 28,33,37 एससी महिला तथा वार्ड क्रमांक 7,20,21 एससी पुरुष के लिये आवंटित हुए हैं.
  • वार्ड क्रमांक 4, 14, 19, 26, 30, 40 ओबीसी महिला व वार्ड क्रमांक 3, 34, 35, 38, 45 ओबीसी पुरुष के लिये आवंटित हुए.
  • वार्ड क्रमांक 5, 8, 13, 15, 22, 23, 25, 27, 29, 31, 41, 44 सामान्य महिला तथा 9, 11, 16, 17, 18, 24, 32, 36, 39, 42, 43 समान पुरुष के लिये आवंटित हुए हैं.
  • महापौर सीट का आरक्षण एक माह में होने की संभावना जताई गयी है.

सिंगरौली। नगर पालिक निगम में पार्षदों के चुनाव को लेकर आज जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 45 वार्डों की सीटों का अलग-अलग भागों में आवंटन किया गया. बच्चों ने लॉटरी की पर्चियां उठाई. आवंटन नगर पालिक निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह और सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की मौजूदगी में हुआ.

लाटरी के जरिए वार्डों के सीटों का आवंटन
  • लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया गया.
  • सिंगरौली नगर पालिक निगम में कुल 45 वार्ड हैं.
  • जिनमें वार्ड क्रमांक 1 और 2 एसटी महिला तथा वार्ड क्रमांक 6, 10,12, एसटी पुरुष के लिये आवंटित हुए.
  • वार्ड क्रमांक 28,33,37 एससी महिला तथा वार्ड क्रमांक 7,20,21 एससी पुरुष के लिये आवंटित हुए हैं.
  • वार्ड क्रमांक 4, 14, 19, 26, 30, 40 ओबीसी महिला व वार्ड क्रमांक 3, 34, 35, 38, 45 ओबीसी पुरुष के लिये आवंटित हुए.
  • वार्ड क्रमांक 5, 8, 13, 15, 22, 23, 25, 27, 29, 31, 41, 44 सामान्य महिला तथा 9, 11, 16, 17, 18, 24, 32, 36, 39, 42, 43 समान पुरुष के लिये आवंटित हुए हैं.
  • महापौर सीट का आरक्षण एक माह में होने की संभावना जताई गयी है.
Intro:सिंगरौली बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली पार्षद पद हेतु चुनाव नवंबर 2019 में होना है जो वार्ड आरक्षण और अनारक्षित सीटों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी और नेताओं की उपस्थिति में लाटरी पर्ची से किए गए वार्ड की सीटों का आवंटन


Body:दरअसल सिंगरौली जिले के नगर पालिक निगम सिंगरौली के 2019 के पार्षदों के चुनाव को लेकर आज जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह और सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 45 वार्डों के सीटों का अलग-अलग भागों में लाटरी के माध्यम से छोटे बच्चों के द्वारा सबके समक्ष पारदर्शिता तरीके से सीटों का आवंटन किया गया

सिंगरौली नगर पालिक निगम में कुल 45 वार्ड है जिनकी सीट किस प्रकार है

वार्ड क्रमांक 1, 2 एसटी महिला तथा वार्ड क्रमांक 6, 10,12, एसटी पुरुष वार्ड क्रमांक 28,33,37 एससी महिला तथा वार्ड क्रमांक7,20,21. एससी पुरुष तथा वार्ड क्रमांक4,14,19,26,30,40 ओबीसी महिला व वार्ड क्रमांक 3,34,35,38,45 ओबीसी पुरुष वही वार्ड क्रमांक 5,8,13,15,22,23,25,27,29,31,41,44 सामान्य महिला तथा9,11,16,17,18,24,32,36,39,42,43 समान पुरुष है वही नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर सीट आरक्षण मध्यप्रदेश शासन भोपाल से 1 माह में होने की संभावना जताई जा रही है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.