सिंगरौली। लद्दाख के गलवान घाटी में LAC पर हुई भारत-चीन के बीच झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है. वहीं सिंगरौली में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने, बैढ़न कॉलेज चौराहे पर चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सेना पर किए हमले के विरोध में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंक कर विरोध जताया है. इसके साथ ही देश की रक्षा में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस विरोध प्रदर्शन में विभाग के प्रमुख अशोक शाह, संयोजक राहुल महाजन और धीरज सिंह के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से अपील की है कि वो चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें. ऐसा करने से चीन की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाएगी और हमारे देश के जवानों को मारने वालों के उत्पाद भारत में पूरी तरह से बैन हो जाएंगे.