सिंगरौली। जिले में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सालों से चल रही कवायद रक्षा और विमानन मंत्रालय से क्लीयरेंस मिलने के बाद फिर तेज हो गई है. प्रशासन ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए सिंगरौली, कटौली और खजूरी में 80 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण बहुत पहले ही कर लिया था.
एजेंसी ने ATR 72 विमान की लैंडिंग के हिसाब से प्रोजेक्ट बनाया है. इन विमानों में 82 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए 100 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है, इसलिए 20 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. सरकार से बजट मिलने के बाद एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा.
एयरपोर्ट के निर्माण के लिए करोड़ों की लागत से एमपीआरडीसी ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है, जिसमें टर्मिनल, रनवे, बाउंड्री वॉल, अप्रोच रोड का निर्माण भी किया जाएगा.