ETV Bharat / state

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई, 50 लाख की रेत जब्त - ret mafiya news

प्रदेश में रेत के अवैध खनन को लेकर नई नीति बनाई गई है, बावजूद इसके रेत खनन नहीं रूक पा रहा है. सिंगरौली में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 हजार घन मीटर रेत जब्त की है.

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 10:37 AM IST


सिंगरौली। जिले में रेत माफिया कर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन बीते दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस मुहिम के चलते मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से सटे गढ़वा थाना के देवरा, नौडिहवा, पिपरझर, लमसरई, रमडिहा से रेत का अवैध स्टॉक जब्त करने की कार्रवाई की गई.

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई

खनिज अधिकारी एके राय ने दो दिनों तक लगातार कार्रवाई करते हुए 4000 घन मीटर रेत जब्त की है, जिसकी कीमत 50 लाख के लगभग बताई जा रही है. क्षेत्र में इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध रेत का स्टॉक मिलने से गढ़वा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मामले में गढ़वा पुलिस जवाब देने से कतरा रही है. खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

सूचना मिली कि गढ़वा थाना के सोन घड़ियाल क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया खनन कर भंडारण कर रहे हैं. रेत माफिया ऊंचे दामों पर उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में रेत सप्लाई करते हैं. सूचना मिलते ही खनिज अमला और पुलिस प्रशासन ने दबिश देकर अवैध रेत जब्त की, वहीं संबंधितों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.


सिंगरौली। जिले में रेत माफिया कर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन बीते दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस मुहिम के चलते मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से सटे गढ़वा थाना के देवरा, नौडिहवा, पिपरझर, लमसरई, रमडिहा से रेत का अवैध स्टॉक जब्त करने की कार्रवाई की गई.

रेत माफिया पर खनिज विभाग की कार्रवाई

खनिज अधिकारी एके राय ने दो दिनों तक लगातार कार्रवाई करते हुए 4000 घन मीटर रेत जब्त की है, जिसकी कीमत 50 लाख के लगभग बताई जा रही है. क्षेत्र में इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध रेत का स्टॉक मिलने से गढ़वा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मामले में गढ़वा पुलिस जवाब देने से कतरा रही है. खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

सूचना मिली कि गढ़वा थाना के सोन घड़ियाल क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया खनन कर भंडारण कर रहे हैं. रेत माफिया ऊंचे दामों पर उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में रेत सप्लाई करते हैं. सूचना मिलते ही खनिज अमला और पुलिस प्रशासन ने दबिश देकर अवैध रेत जब्त की, वहीं संबंधितों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Intro:सिंगरौली 2 दिन से लगातार खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रेत माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाते हुए एमपी यूपी से सटे गढ़वा थाना के सोन नदी से लगे देवरा, नौडिहवा, पिपरझर, लमसरई,रमडिहा से रेत का अवैध स्टॉक जब्त कर किया कारवाहीBody:दरअसल सिंगरौली जिले एसपी कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी एके राय ने 2 दिन के अंदर पहले दिन 2700 घन मीटर व दूसरे दिन 1300 घन मीटर कार्रवाई के दौरान से करीब कुल 4000 घन मीटर रेत जप्त की है जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख के लगभग बताई जा रही है इतनी ज्यादा मात्रा में रेत स्टॉक होने की वजह से गढ़वा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन इस संबंध में गढ़वा पुलिस जवाब देने से कतरा ती रही हैरानी इस बात की है कि इतनी ज्यादा मात्रा में रेत का अवैध स्टॉक हो गया लेकिन पुलिस को कानो कान खबर नहीं लगी यह लोगों के गले नहीं उतर रहा है । इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया दरअसल जिला प्रशासन को सूचना मिली कि गढ़वा थाना क्षेत्र में स्थित सोन घड़ियाल के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित ऐरिया में प्रतिबंध के बाद भी रेत माफिया नदी से रेत निकाल कर आसपास के एरिया में रेेत का भंडारण कर रखा था। माफिया रेत को ऊंची कीमतों में लगे यूपी क्षेत्र के कई इलाकों पर रेत की सप्लाई करते हैं खबर लगतेे ही खनिज अमला व पुलिस प्रशासन ने दबिश देकर स्टाक किए हुए रेत को जप्त करते हुए संबंधित अवैध उत्खनन कर्ताओं व भू स्वामियों के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया है तो वही दूसरी तरफ स्टॉक रेत गढ़वा थाना पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रहा है। या फिर यूं कहें कि पुलिस के संरक्षण से ही रेत का काला कारोबार हो रहा था।

बाईट -एके राय --खनिज अधिकारी----सिंगरौलीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.