ETV Bharat / state

सिंगरौली में 'रानी' नहीं बन पाईं 'महारानी', आप प्रत्याशी की जमानत जब्त, बीजेपी बनी किंग - सिंगरौली से रानी अग्रवाल हारीं

Rani Agarwal Lost Singrauli Seat: एमपी की सिंगरौली सीट से आम आदमी पार्टी को काफी उम्मीदें थी. इस सीट से आप की मेयर रानी अग्रवाल चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन चुनावी परिणाम में रानी अग्रवाल को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा.

Rani Agarwal lost Singrauli Seat
सिंगरौली सीट से हारीं रानी अग्रवाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 9:56 PM IST

सिंगरौली। एमपी के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सभी को चकित कर दिया है. कांटे की टक्कर माने जा रहे इस चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाए रखने में कामयाब हुई. प्रदेश में बीजेपी को 163, कांग्रेस को 66 तो एक अन्य को सीट मिली है. वहीं विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली सीट का चुनाव काफी दिलचस्प था, क्योंकि यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आम आदमी से मेयर और प्रत्याशी रानी अग्रवाल मैदान में थीं, लेकिन रानी अग्रवाल यहां रानी नहीं बन पाईं.

रानी अग्रवाल की जमानत जब्त: सिंगरौली सीट पर बीजेपी के रामनिवास शाह ने 37977 वोटों से जीत हासिल की. यहां दूसरे नंबर कांग्रेस तो तीसरे पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल रहीं. यानि की विधानसभा चुनाव के परिणामों में जनता ने रानी अग्रवाल की जमानत जब्त करा दी. खास बात यह है कि विंध्य क्षेत्र में ही आप ने सबसे ज्यादा जोर लगाया था. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने लगातार विंध्य के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाएं और रैलियां की थी.

साल 2018 में भी हारीं रानी अग्रवाल: बता दें रानी अग्रवाल साल 2022 में एमपी में हुए निकाय चुनाव में रानी अग्रवाल 9 हजार वोटों से जीतकर आम आदमी पार्टी की महापौर बनी थीं. इससे पहले रानी अग्रवाल ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली सीट से चुनाव लडी थीं, लेकिन इस चुनाव में भी वे बहुत कम अंतर से चुनाव हार गईं थी. रानी अग्रवाल सिंगरौली के बरगंवा की रहने वाली हैं, उनका लकड़ी का कारोबार है.

यहां पढ़ें

AAP In MP: सिंगरौली मेयर रानी अग्रवाल अब आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष, देखें-सियासी सफरनामा

Delhi & Punjab CM in MP: ऊर्जाधानी में दिल्ली के सीएम ने दिखाई ऊर्जा, केजरीवाल बोले- नतीजे के दिन पता नहीं मैं कहां रहूंगा...

आप की मेयर नहीं बन सकी विधायक: रानी अग्रवाल संरपच के चुनाव से लेकर जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली की मेयर बनीं फिर विधायक पद का चुनाव लड़ा, लेकिन बुरी तरह से हार मिली. रानी अग्रवाल पहले बीजेपी में थीं, लेकिन 2018 के चुनाव में टिकट न मिलने पर आप का दामन थाम लिया था. रानी अग्रवाल के समर्थन में रैली करने केजरीवाल और भगवंत दोनों सीएम सिंगरौली पहुंचे थे. यहां तक की 2 नवंबर को रैली के दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि जिस दिन नतीजे आएंगे मुझे पता नहीं मैं जेल में रहूंगा या बाहर, लेकिन मैं जहां भी रहूं, मुझे आवाज आनी चाहिए की केजरीवाल सिंगरौली आया था और यहां की जनता ने रानी अग्रवाल को ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है, लेकिन केजरीवाल का यह सपना पूरा नहीं हो पाया. सिंगरौली की जनता ने रानी अग्रवाल की जगह बीजेपी प्रत्याशी को राजा बनाकर विधानसभा भेजा.

सिंगरौली। एमपी के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सभी को चकित कर दिया है. कांटे की टक्कर माने जा रहे इस चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाए रखने में कामयाब हुई. प्रदेश में बीजेपी को 163, कांग्रेस को 66 तो एक अन्य को सीट मिली है. वहीं विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली सीट का चुनाव काफी दिलचस्प था, क्योंकि यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आम आदमी से मेयर और प्रत्याशी रानी अग्रवाल मैदान में थीं, लेकिन रानी अग्रवाल यहां रानी नहीं बन पाईं.

रानी अग्रवाल की जमानत जब्त: सिंगरौली सीट पर बीजेपी के रामनिवास शाह ने 37977 वोटों से जीत हासिल की. यहां दूसरे नंबर कांग्रेस तो तीसरे पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल रहीं. यानि की विधानसभा चुनाव के परिणामों में जनता ने रानी अग्रवाल की जमानत जब्त करा दी. खास बात यह है कि विंध्य क्षेत्र में ही आप ने सबसे ज्यादा जोर लगाया था. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने लगातार विंध्य के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाएं और रैलियां की थी.

साल 2018 में भी हारीं रानी अग्रवाल: बता दें रानी अग्रवाल साल 2022 में एमपी में हुए निकाय चुनाव में रानी अग्रवाल 9 हजार वोटों से जीतकर आम आदमी पार्टी की महापौर बनी थीं. इससे पहले रानी अग्रवाल ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली सीट से चुनाव लडी थीं, लेकिन इस चुनाव में भी वे बहुत कम अंतर से चुनाव हार गईं थी. रानी अग्रवाल सिंगरौली के बरगंवा की रहने वाली हैं, उनका लकड़ी का कारोबार है.

यहां पढ़ें

AAP In MP: सिंगरौली मेयर रानी अग्रवाल अब आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष, देखें-सियासी सफरनामा

Delhi & Punjab CM in MP: ऊर्जाधानी में दिल्ली के सीएम ने दिखाई ऊर्जा, केजरीवाल बोले- नतीजे के दिन पता नहीं मैं कहां रहूंगा...

आप की मेयर नहीं बन सकी विधायक: रानी अग्रवाल संरपच के चुनाव से लेकर जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली की मेयर बनीं फिर विधायक पद का चुनाव लड़ा, लेकिन बुरी तरह से हार मिली. रानी अग्रवाल पहले बीजेपी में थीं, लेकिन 2018 के चुनाव में टिकट न मिलने पर आप का दामन थाम लिया था. रानी अग्रवाल के समर्थन में रैली करने केजरीवाल और भगवंत दोनों सीएम सिंगरौली पहुंचे थे. यहां तक की 2 नवंबर को रैली के दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि जिस दिन नतीजे आएंगे मुझे पता नहीं मैं जेल में रहूंगा या बाहर, लेकिन मैं जहां भी रहूं, मुझे आवाज आनी चाहिए की केजरीवाल सिंगरौली आया था और यहां की जनता ने रानी अग्रवाल को ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है, लेकिन केजरीवाल का यह सपना पूरा नहीं हो पाया. सिंगरौली की जनता ने रानी अग्रवाल की जगह बीजेपी प्रत्याशी को राजा बनाकर विधानसभा भेजा.

Last Updated : Dec 4, 2023, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.