सिंगरौली। बच्चों के मौत के चौंका देने वाले आंकड़ा सामने आए है. बीते तीन महीनों में जिला अस्पताल में कुल 70 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े अस्पताल में एसएनसीयू और बच्चा वार्ड का है. 25 मासूम बच्चे निमोनिया से ग्रसित थे. जिनमें से ज्यादातर बच्चे की उम्र 5 साल से कम की थी.
दरअसल सिंगरौली जिले में लगातार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के दौरान 70 मासूमों की मौत हो गई. इन बच्चों में अधिकतम मौत निमोनिया की वजह से हुई है. पीछले साल 2019 के आखिर 3 माह के दौरान एसएनसीयू और बच्चा वार्ड में हुआ मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला नए साल में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि, ग्रामीण इलाकों से सीरियस बच्चे यहां आते हैं, इसलिए यहां ट्रामा सेंटर बन गया है. जिसमें बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. उनका कहना है कि, बच्चों के बढ़ते मुत्यु दर का पता लगाने का काम किया जा रहा है.