सिंगरौली। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं तीन दिन पहले जिला जेल में बंद 21 महिला एवं पुरुष कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे, इसके 24 घंटे के अंदर ही शहर में पुलिस के एएसआई सहित 10 पुलिसकर्मी को मिलाकर कुल 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें जिला चिकित्सालय की एक नर्स भी शामिल है.
जिले में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सालय की टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है. वहीं जिले की अंतरराज्यीय सीमा होने के कारण सीमाएं सील की गई हैं, जो भी व्यक्ति इस जिले से बाहर का आ रहा है, उसकी सघन जांच की जा रही है. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन बॉर्डर के पास कोविड सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले में कोरोना पीड़ित कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
जिले में अंतरराज्यीय सीमा होने और एनटीपीसी, एनसीएल जैसी कंपनियों की वजह से इसके कर्मचारी अन्य राज्यों से आ रहे हैं. जिसके चलते जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिले में कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है.