सिंगरौली। परीक्षा में बनने चले थे मुन्नाभाई, लेकिन चढ़ गए पुलिस के हत्थे, सिंगरौली जिले की महारत्न कंपनी एनसीएल की ओर से आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेनी की परीक्षा डीएवी स्कूल निगाही में आयोजित कराई गई थी, जहां एक फर्जी अभ्यर्थी किसी और की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया है, फर्जी परीक्षार्थी ने परीक्षा देने के एवज में 50 हजार भी लिए थे. सिंगरौली के डीएवी स्कूल निगाही के कक्ष क्रमांक 19 के परीक्षार्थी बिहार से आए रवीश कुमार के स्थान पर मिथिलेश कुमार को परीक्षा देते रंगे हाथ पकड़ा है.
इस फर्जी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर लगा फोटो आवेदन पत्र पर लगे फोटो से अलग था, इस परीक्षक ने अपने सीनियर अधिकारी को सूचना दी, जहां इस फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ नवानगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.