सीधी। जिले में में घरेलू विवाद निपटाने के लिए महिला डेस्क बना हुआ है. लेकिन एक महीने से उसमें ताला लटका हुआ है. जिसे लेकर पति-पत्नी के व्यवहारों को थाना में समझाने की कोशिश होती है. ऐसे में पुलिस का समय तो खराब होता ही है साथ ही पीड़ितों को उचित न्याय नहीं मिल पाता.
दरअसल हटवा गांव से एक पीड़ित पहुंची. जहां इनकी शिकायत है कि 1 साल हुए लड़की की शादी को लेकिन ससुराल पक्ष लड़की को मायके नहीं भेजता. अगर कोई मायके पक्ष का लड़की को लाने के लिए जाते हैं.तो उनके साथ मारपीट की जाती है. वही ससुराल पक्ष का कहना है कि मायके जाने के बाद बहु को महीनों नहीं भेजते हैं ऐसे में दोनों पक्ष न्याय की आस में थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी ने समझाइश देकर घर रवाना कर दिया.