सीधी। जिले में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला के पैसे ग्राहक सेवा केंद्र बैंक से फर्जीवाड़ा कर निकाल लिए गए, जिसके बाद महिला ने मझौली थाना में मामले की शिकायत की थी. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़कर महिला के सारे पैसे वापस दिला दिए हैं.
दरअसल पति की मौत के बाद महिला ने बीमा के ढ़ाई लाख रूपये ग्राहक सेवा केंद्र बैंक में अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कराए थे जिसे धोखाधड़ी कर कुछ बदमाशों ने निकाल लिया.लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आरोपियों से ढाई लाख रुपए वापस ले लिए और महिला को सौंप दिए.
एडिशनल एसपी राजाराम प्रजापति ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है पर जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.