सीधी। एक तरफ बेमौसम बरसात से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. तो वहीं सीधी के पश्चिमांचल खरीदी केंद्र भरतपुर में एक और बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां खरीदी केंद्र में गेहूं जमीन पर फेंक दिया जाता है. इसकी वजह यह है कि केंद्र में गेहूं रखने की उचित व्यवस्था नहीं है. न ही बोरे हैं, जिस वजह से हजारों क्विंटल गेहूं जमीन पर सड़ने के लिए पड़ा रहता है. वहीं किसानों ने इसको लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जमीन पर पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं
एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है. वहीं दूसरी तरफ खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगने के बाद खराब होने की स्थिति में है. किसानों को इससे काफी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि वह भूखे मरने को मजबूर हैं. सभी ने तत्काल प्रशासन से मामला संज्ञान में लेते हुए भरतपुर खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.
Tauktae Cyclone: सावधान रहें किसान! नौतपा तपेगा नहीं, तो बारिश कैसे होगी ?
उन्होंने प्रशासन से गेहूं रखने के लिए बोरे की भी मांग की है. वहीं इस मसले पर जब अधिकारियों से बात की गई, तो उनका कहना है कि बोरे जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं.