ETV Bharat / state

दबंग कोटेदार छीन रहा गरीबों का निवाला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सीधी के बढोरा ग्राम पंचायत में कोटेदार मनमानी कर गरीबों को निवाला छीन रहा है, जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और कोटेदार की शिकायत की.

Villagers of Badhora
ग्रामीण
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:29 PM IST

सीधी। जिले में गरीबों के साथ छलावा किया जा रहा है, उनके गरीब होने के मजाक उड़ा कर उन्हें सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राशन से वंचित किया जा रहा है. कोटेदार की दबंगई के चलते गरीबों को भूखे रहना पड़ रहा है, जिसे लेकर मंगलवार को बढोरा ग्राम पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने जिला पंचायत की जन सुनवाई पहुंचे, जहां उन्होंने कोटेदार की मनमानी शिकायत की.

दबंग कोटेदार छीन रहा गरीब का निवाला

कोटेदार करता है दबंई

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार उन्हें राशन देने से मना कर रहा है. लोगों ने बताया कि गांव में दो शासकीय उचित मूल्य की दुकानें है, लेकिन कोटेदार की दबंई के चलते गरीब तबके के सैकड़ो लोगों को तीन माह से अनाज नहीं दिया जा रहा है. जबकि सरकार से सभी हितग्राहियों का राशन आ रहा है.

Villagers of Badhora village complain to Sidhi Collector for not geting ration
कलेक्टर से शिकायत

धोखा देकर निकाल लेता है अनाज

कोटेदार अशिक्षित महिलाओं से अंगूठा का निशान लगवा लेता है, लेकिन गेंहू चावल नहीं देता है. यदि कोई बोलने की हिम्मत दिखाता भी है तो उसे धमकी देकर भगा दिया जाता है. ग्रमीणों ने कहा कि हम गरीबों के घर मे चूल्हा नहीं जल पाता, भूखे मरने के अलावा कोई चारा नही है. अनेक बार शिकायत की गई लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तहसील दार को गांव में जांच करने का आदेश भी दिया है. उन्होंने कहा की अगर जांच में कोटेदार दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Villagers of Badhora village complain to Sidhi Collector for not geting ration
ग्रामीण

जांच के आदेश से उम्मीद

अब देखना यह होगा कि कलेक्टर की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और कब तक ग्रामीणों को अनाज उपलब्ध कराया जाता है. फिलहात तो ग्रामीणों के हाल जस के तस ही नजर आ रहे हैं.

सीधी। जिले में गरीबों के साथ छलावा किया जा रहा है, उनके गरीब होने के मजाक उड़ा कर उन्हें सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राशन से वंचित किया जा रहा है. कोटेदार की दबंगई के चलते गरीबों को भूखे रहना पड़ रहा है, जिसे लेकर मंगलवार को बढोरा ग्राम पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने जिला पंचायत की जन सुनवाई पहुंचे, जहां उन्होंने कोटेदार की मनमानी शिकायत की.

दबंग कोटेदार छीन रहा गरीब का निवाला

कोटेदार करता है दबंई

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार उन्हें राशन देने से मना कर रहा है. लोगों ने बताया कि गांव में दो शासकीय उचित मूल्य की दुकानें है, लेकिन कोटेदार की दबंई के चलते गरीब तबके के सैकड़ो लोगों को तीन माह से अनाज नहीं दिया जा रहा है. जबकि सरकार से सभी हितग्राहियों का राशन आ रहा है.

Villagers of Badhora village complain to Sidhi Collector for not geting ration
कलेक्टर से शिकायत

धोखा देकर निकाल लेता है अनाज

कोटेदार अशिक्षित महिलाओं से अंगूठा का निशान लगवा लेता है, लेकिन गेंहू चावल नहीं देता है. यदि कोई बोलने की हिम्मत दिखाता भी है तो उसे धमकी देकर भगा दिया जाता है. ग्रमीणों ने कहा कि हम गरीबों के घर मे चूल्हा नहीं जल पाता, भूखे मरने के अलावा कोई चारा नही है. अनेक बार शिकायत की गई लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तहसील दार को गांव में जांच करने का आदेश भी दिया है. उन्होंने कहा की अगर जांच में कोटेदार दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Villagers of Badhora village complain to Sidhi Collector for not geting ration
ग्रामीण

जांच के आदेश से उम्मीद

अब देखना यह होगा कि कलेक्टर की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है और कब तक ग्रामीणों को अनाज उपलब्ध कराया जाता है. फिलहात तो ग्रामीणों के हाल जस के तस ही नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.