ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत - सीधी हादसे में तीन की मौत

सीधी में सोन नदी के कोलदहा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

sidhi accident
सीधी में एक्सीडेंट हुआ
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:10 PM IST

सीधी। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सोन नदी के कोलदहा पुल के पास सीधी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद ट्रक का चालक मौके से ट्रक लेकर रीवा की ओर फरार हो गया. पुलिस की तत्परता से उसे चुरहट के पास ग्राम भीतरी में रोक लिया गया. आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक्सीडेंट में 3 की मौत: इस दर्दनाक घटना में मृत हुए तीनों मृतकों के शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए तीनों मृतकों के शव की पहचान की. दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के शव की पहचान होने पर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विश्वनाथ रावत, उम्र 20 वर्ष, निवासी भेलकी, बृजभान रावत, उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी भेलकी और सुभाष मण्डल निवासी बैतूल के रूप में हुई है. ये तीनों पेशे से कारीगर थे.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

आरोपी चालक गिरफ्तार: तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया है. शव को पोस्टमार्ट के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले गए. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घटना के संबंध में चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर रीवा की तरफ भागा. जिसका पीछा करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

सीधी। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सोन नदी के कोलदहा पुल के पास सीधी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद ट्रक का चालक मौके से ट्रक लेकर रीवा की ओर फरार हो गया. पुलिस की तत्परता से उसे चुरहट के पास ग्राम भीतरी में रोक लिया गया. आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक्सीडेंट में 3 की मौत: इस दर्दनाक घटना में मृत हुए तीनों मृतकों के शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए तीनों मृतकों के शव की पहचान की. दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के शव की पहचान होने पर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विश्वनाथ रावत, उम्र 20 वर्ष, निवासी भेलकी, बृजभान रावत, उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी भेलकी और सुभाष मण्डल निवासी बैतूल के रूप में हुई है. ये तीनों पेशे से कारीगर थे.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

आरोपी चालक गिरफ्तार: तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया है. शव को पोस्टमार्ट के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले गए. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घटना के संबंध में चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर रीवा की तरफ भागा. जिसका पीछा करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.