सीधी। जिले की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों को खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस ने वाहनों में सघनता से जांच की. खासकर तीन पहिया वाहन, जो अक्सर शहर में ट्रैफिक जाम की वजह बनते हैं. यात्री बसों के कागजात चेक किए गए. सम्राट चौक, गांधी चौक सहित यातायात थाना के सामने वाहनों की चेकिंग की गई.
साथ ही काली फिल्म चढ़ी चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. ट्रैफिक थाना प्रभारी भागवत पांडेय का कहना है कि, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खास कर ऑटो रिक्शा की वजह से शहर में जाम लग जाता है. शहर में लंबे समय से यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. आए दिन सड़कों पर खास कर बाजारों में जाम लगने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी.