ETV Bharat / state

बाघ ने बनाय युवक को अपना शिकार, वन विभाग ने बरामद किया आधा शव - Tiger hunted young man in Sanjay Tiger Reserve

संजय टाइगर रिजर्व के ब्यौहारी तहसील के बोचरो में एक बाघ ने 18 साल के रोहित को अपना शिकार बना लिया, हलांकि वन विभाग ने उसका आधा शव बरामद कर लिया है.

Tiger hunted young man in Sanjay Tiger Reserve
बाघ ने किया युवक का शिकार
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:52 PM IST

सीधी। संजय टाइगर रिजर्व के इलाके में इन दिनों आदम खोर हो चुके बाघ ने आतंक मचा रखा है, जिससे इलाके के ग्रामीण सहमे हुए है. रिजर्व क्षेत्र से निकल कर बाघ ग्रामीण इलाके में घुस कर लोगों को निशाना बना रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया ब्यौहारी तहसील के बोचरो में जहां एक बाघ ने 18 साल के रोहित को अपना शिकार बना लिया.

बाघ ने किया युवक का शिकार

बताया जा रहा है रोहित पिता फूल चंद पनिका अपने घर में सो रहा था तभी बाघ घर में घुस आया और उसे जंगल की ओर ले गया. वहीं बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की तीन ने जंगल में युवक को ढूंढा और उसके आधे शव को बरामद कर लिया है.

संजय टाइगर रिर्जव में यह दूसरी घटना है,एक सप्ताह पहले भी जंगल में शौच के लिए गए एक ग्रामीण को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था और यह दूसरी घटना फिर बुधवार सामने आई है. ऐसे में देखना होगा कि रिर्जव के अधिकारी ऐसे आदमखोर बाघ पर कब तक शिंकजा कसते हैं.

सीधी। संजय टाइगर रिजर्व के इलाके में इन दिनों आदम खोर हो चुके बाघ ने आतंक मचा रखा है, जिससे इलाके के ग्रामीण सहमे हुए है. रिजर्व क्षेत्र से निकल कर बाघ ग्रामीण इलाके में घुस कर लोगों को निशाना बना रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया ब्यौहारी तहसील के बोचरो में जहां एक बाघ ने 18 साल के रोहित को अपना शिकार बना लिया.

बाघ ने किया युवक का शिकार

बताया जा रहा है रोहित पिता फूल चंद पनिका अपने घर में सो रहा था तभी बाघ घर में घुस आया और उसे जंगल की ओर ले गया. वहीं बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की तीन ने जंगल में युवक को ढूंढा और उसके आधे शव को बरामद कर लिया है.

संजय टाइगर रिर्जव में यह दूसरी घटना है,एक सप्ताह पहले भी जंगल में शौच के लिए गए एक ग्रामीण को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था और यह दूसरी घटना फिर बुधवार सामने आई है. ऐसे में देखना होगा कि रिर्जव के अधिकारी ऐसे आदमखोर बाघ पर कब तक शिंकजा कसते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.