सीधी। संजय टाइगर रिजर्व के इलाके में इन दिनों आदम खोर हो चुके बाघ ने आतंक मचा रखा है, जिससे इलाके के ग्रामीण सहमे हुए है. रिजर्व क्षेत्र से निकल कर बाघ ग्रामीण इलाके में घुस कर लोगों को निशाना बना रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया ब्यौहारी तहसील के बोचरो में जहां एक बाघ ने 18 साल के रोहित को अपना शिकार बना लिया.
बताया जा रहा है रोहित पिता फूल चंद पनिका अपने घर में सो रहा था तभी बाघ घर में घुस आया और उसे जंगल की ओर ले गया. वहीं बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की तीन ने जंगल में युवक को ढूंढा और उसके आधे शव को बरामद कर लिया है.
संजय टाइगर रिर्जव में यह दूसरी घटना है,एक सप्ताह पहले भी जंगल में शौच के लिए गए एक ग्रामीण को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था और यह दूसरी घटना फिर बुधवार सामने आई है. ऐसे में देखना होगा कि रिर्जव के अधिकारी ऐसे आदमखोर बाघ पर कब तक शिंकजा कसते हैं.