सीधी। चुरहट थाना क्षेत्र में तहसील कार्यालय में पदस्थ चौकीदार की संदिग्ध मौत हो गई. इस घटना के बाद चौकीदार के परिजनों ने हंगामा कर दिया. वहीं परिजनों ने होटल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि सीधी के चुरहट थाना क्षेत्र में प्रहलाद रावत की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद परिजन स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल बीते दिन प्रहलाद रावत को जनता होटल के पास नशे की हालत में देखा गया था. जिसे लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि उसी होटल के संचालक अजय सिंह ने हत्या की है. परिजनों ने का कहना है कि प्रहलाद से होटल संचालक द्वारा मारपीट गई की गई है. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.
वहीं मृतक के बेटे ने बताया कि वह जब बाइक से जा रहा था, उस वक्त प्रहलाद घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. जहां वह तुरंत घायल प्रहलाद को उठाकर चुरहट थाना ले गया. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी, मृतक की गवाही उस वक्त ली जा सकती थी. पुलिस ने ऐसा नहीं किया. वहीं उसका कहना है कि जब वह चौकीदार को अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टर नहीं मिले. जहां एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.