ETV Bharat / state

दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने पुलिस थाने के चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार, नहीं हो रही सुनवाई

सीधी के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के एक गांव से पिछले 1 माह से पीड़ित परिवार दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.

एफआईआर के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 6:11 AM IST

सीधी। कहते हैं कि पुलिस के खौफ से अच्छे अच्छे बदमाश भय खाते हैं, लेकिन जिले सिहावल में मामला बिल्कुल उलटा दिखाई पड़ता है. यहां एक पीड़ित परिवार को बदमाशों ने इतना डराया हुआ है कि पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर लिखने में कांप रही है.

मामला बिठौली गांव का है. यहां का पीड़ित परिवार पिछले 1 महीने से दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है.

एफआईआर के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ बदमाश उनके घर में घुस गए और जानलेवा हमला हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी किया. आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण होने का दावा भी पीड़ित परिवार ने किया है.

मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैए पर कलेक्टर ने ऐतराज जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच कराई जा रही है. जैसे ही जांच रिपोर्ट सामने आएगी ठीक वैसे ही बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी.

सीधी। कहते हैं कि पुलिस के खौफ से अच्छे अच्छे बदमाश भय खाते हैं, लेकिन जिले सिहावल में मामला बिल्कुल उलटा दिखाई पड़ता है. यहां एक पीड़ित परिवार को बदमाशों ने इतना डराया हुआ है कि पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर लिखने में कांप रही है.

मामला बिठौली गांव का है. यहां का पीड़ित परिवार पिछले 1 महीने से दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है.

एफआईआर के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ बदमाश उनके घर में घुस गए और जानलेवा हमला हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी किया. आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण होने का दावा भी पीड़ित परिवार ने किया है.

मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैए पर कलेक्टर ने ऐतराज जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच कराई जा रही है. जैसे ही जांच रिपोर्ट सामने आएगी ठीक वैसे ही बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी.

Intro:एंकर-- सीधी के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के एक गांव से पिछले 1 माह से पीड़ित परिवार दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित परिवार आज कलेक्टर एसपी से मदद की गुहार लगाने पहुंचा जहां एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री के संरक्षण में रहने वाले 15-20 लोग घर में घुसकर बाउंड्री वाल तोड़कर मारपीट की है घर का सामान लूट कर ले गए यहां तक युवती के साथ अश्लील हरकत की गई बावजूद इसके पुलिस दबंगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है कलेक्टर ने कार्यवाही का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है।।


Body:वाइस ओवर(1)- सीधी के सिहावल विधानसभा के बिठौली गांव में गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है पीड़ित ब्राह्मण परिवार पिछले 1 महीने से दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित परिवार आज कलेक्टर एसपी से मदद की गुहार लगानी फिर पहुंचा है पीड़ित परिवार का आरोप है कि आज से 1 माह पहले 1520 लोग ट्रैक्टर में भरकर आए और घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर घर के अंदर घुस गए और गाली-गलौज के साथ सामानों की तोड़फोड़ करने लगी जब घर की एक युवती ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो दबंगों ने उसे भी नहीं छोड़ा उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत पर उतर आए धमकी भी दे रहे हैं दबंगों में बाबूलाल पटेल युवा राजनीतिक पहुंच सकता है राज लाल पटेल और सरस्वती पटेल सहित अनेक पटेल जाति के लोग गुंडागर्दी में शामिल थे कमलेश्वर पटेल मंत्री जी का अपने आप को यह दबंग बताते हैं और आए दिन धमकी देते हैं जिसकी शिकायत पर थाना अमिलिया सीएम हेल्पलाइन गृह मंत्रालय कलेक्टर एसपी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है पीड़ित परिवार ने चेतावनी देती हूं कहां की यदि कोई कार्यवाही नहीं होती तो आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
बाइट(1)पीड़ित युवती
बाइट(2) पीड़ित परिवार के सदस्य जय नाथ शुक्ला।
वहीं पुलिस परिवार की शिकायत लेने के बाद जिला कलेक्टर ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक से बात कर जल्द से जल्द कार्यवाही कराई जाएगी।
बाइट(3)रविन्द्र कुमार चौधरी(कलेक्टर सीधी मप्र)


Conclusion: बरहाल सीधी के सिहावल में इन दिनों एक जाति विशेष की दादागिरी लगातार बढ़ती जा रही है अभी कुछ दिन पहले ही मंत्री जी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें पटेल जाति के लोगों पर कार्यवाही से पहले अच्छी तरह सोच समझ लेने की नसीहत अधिकारियों को दी गई थी एक महेश जी परिवार कार्यवाही के लिए भटक रहा है लेकिन मंत्री जी के संरक्षण में न तो पुलिस कार्यवाही कर रही है ना 2 को जिला प्रशासन आगे आ रहा है देखना अभी होगा कि पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.