सीधी। स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों और इसका संचालन करने वाले समूह ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. इन्होंने सीधी के वीथिका भवन में एक दिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
इन रसोईयों का कहना है कि 2 हजार रुपए महीने के वेतन में इनका गुजारा नहीं होता, सरकार को कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन देने की मांग करते हैं. साथ ही रसोईयों को खाना बनाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था नहीं है. उन्होंने ईंधन के रूप में गैस सिलेंडर देने और बीमा कराने की मांग की है.
समूह संचालकों को 4 हजार से लेकर 5 हजार रुपए वेतन मिलता है, उसे भी बढ़ाने की मांग की गई है. रसोईयों और समूह संचालकों ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांग पूरी नहीं करेगी, तो काम बंद करके घर में बैठने को हम सभी मजबूर हो जाएंगे.