सीधी। राज्य सरकार के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए पहली खेप आज सीधी पहुंची. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन वाहन का स्वागत करते हुए वैक्सीन स्टोर में रख ली है. सीधी में लगभग 6400 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू की जाएगी. वैक्सीन आने से सीधी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी और आम लोगों को वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार था. जहां कल जबलपुर से चलकर कोरोना की वैक्सीन सीधी पहुंची. वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल वैक्सीन को रखवा दिया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरएल वर्मा का कहना है कि वैक्सीन रखने के लिए 7 आई एल आर है, 4 डी फ्रीजर है, जिनमें वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा.
पहले चरण में सीधी जिले में छह हजार चार सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. वहीं 18 साल से कम बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. उनके मुताबिक वैक्सीन रखने और टीका लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. जिसमें 16 जनवरी से वैक्सीन का टीका लगाने का काम शुरू किया जाएगा. जिले के हर एक स्वास्थ्य केंद्रों में आज ही वैक्सीन को भेजा जा रहा है. जिससे पूरे जिले में एक साथ टीकाकरण हो सके.
बहरहाल लंबे समय से लोग कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे थे, जिनमें खासकर स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अब जहां पूरे देश में 16 जनवरी को टीकाकरण करने की शुरुआत की जा रही है. इसमें सीधी में भी पहली खेप वैक्सीन की पहुंच गई है. लगभग 7800 वैक्सीन सीधी पहुंची है, जहां 6400 स्वस्थ कर्मियों को लगाई जाएगी. वैक्सीन आने से स्वास्थ्य कर्मियों सहित आम जनता में खुशी दिखाई दे रही है.