सीधी। प्रदेश में अवैध तरीके से सागौन की लकड़ियों की तस्करी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कांग्रेस नेता प्रकाश सिंह परिहार की आरा मील पर छापामार कार्रवाई की. वन विभाग की कार्रवाई से आरा मील में काम करने वाले कर्मचारियों में खलबली मच गई. वन विभाग ने आरा मील से बड़ी मात्रा में अवैध रुप से लाई गई सागौन की इमारती लकड़ियां बरामद की है है. वन विभाग के मुताबिक आरा मील से बरामद हुई सागौन की लकड़ियों को जंगल से काटकर लाया गया था. जिसके बाद वन विभाग ने आरा मिल के संचालक पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
वन अधिकारियों ने बताया की युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह परिहार के आरा मील में जंगलों से अवैध रुप से काट कर सागौन की लकड़ियां लाई गई है. कांग्रेस नेता के आरा मिल से 42 नग अवैध सागौन की सिल्लियां बरामद हुई है, जिसे जब्त कर आरा मील लकड़ी टाल को शील कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.