सीधी। संजय गांधी टाइगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) क्षेत्र दुबरी में एक हाथी का चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन किया है. इस हाथी के पैर में कुछ वर्ष पहले बंदूक की गोली लगी थी, जिसके कारण उसे चलने में दिक्कत आ रही थी. दिक्कत ज्यादा बढ़ने पर हाथी चल नहीं पा रहा था. जिसके बाद संजय टाइगर रिजर्व की टीम ने बांधवगढ़ जबलपुर से डॉक्टरों की टीम बुलाकर हाथी का इलाज किया है.
- हाथी के पैर से 2 गोलियां निकाली गई
जानकारी के मुताबिक, हाथी को वनांचल क्षेत्र में गोली लगी थी और उसके पैर में एक वर्ष से ज्यादा समय से गोली को निकाला नहीं गया था. जिसके बाद अब जबलपुर की चिकित्सक की टीम ने हाथी के पैर से दो गोलियां निकाली हैं.
कहां गईं Vaccine की 10 हजार डोज, कोवीशील्ड के लिए 60 लाख चुकाने वाला अस्पताल भी गायब
- निगरानी में गजराज
ऑपरेशन के बाद अब हाथी को एक महीने तक विशेष निगरानी में रखा जाएगा. 21 दिन बाद दोबारा चिकित्सकों की टीम हाथी की जांच करेंगी. जानकारी के मुताबिक, पिछले 2-3 वर्ष पहले अज्ञात लोगों ने हाथी पर गोली चला दी थी.