सीधी। एक बेटा अपनी बूढ़ी मां को कंधे पर लेकर एसपी के पास मदद की आस में पहुंचा. बेटे का आरोप है कि, उसकी पत्नी द्वारा मां को खाना नहीं दिया जाता. 90 साल की उम्र में उसके साथ मारपीट की जाती है और अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जाता है. ये पूरा मामला बहरी थाना क्षेत्र का है. पत्नी की प्रताड़ना से परेशान रसिक लाल ने पहले बहरी थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी, जहां पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे उल्टा घर जाने को कह दिया.
कई बार शिकायत करने के बाद अब रसिक लाल बसोर अपनी मां को कंधे पर लेकर एसपी के पास पहुंचा, जहां एसपी ने उसकी फरियाद सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस दौरान एसपी पंकज कुमाबत ने बुजुर्ग महिला को बिस्किट भी खिलाए.
एसपी ने जब देखा कि, एक बेटा अपनी मां को कंधे पर लेकर आया है, तो उन्होंने दोनों को पहले अपने चेंबर में बुलाया और ठंडा पानी पिलाकर उनकी फरियाद सुनी. इसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को फोन पर सूचित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
फरियादी रसिक लाल का कहना है कि, उसकी पत्नी फिलहाल मायके में है. वो अपनी सास के साथ नहीं रहना चाहती. महिला का कहना है कि, पहले बुजुर्ग महिला को भगाओ, उसके बाद वो वापस लौटेगी. रसिक लाल का कहना है कि, उसकी मां की उम्र 90 साल है, ऊपर से लकवा लगा हुआ है. ऐसे में वो मां को कहां और कैसे छोड़ सकता है. इससे पहले रसिक परिवार परामर्श भी गया था, जहां भी बात नहीं बन पाई. जिसके बाद उनसे एसपी से मदद की गुहार लगाई है.