सीधी। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने खड़ी गाड़ी का कांच तोड़ कर 5 लाख रुपए चोरी के मामले में बुधवार को एसपी ने खुलासा कर दिया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं इन पर इनाम घोषित किया गया था. जिले के अंदर लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थी. चोरों ने दिन दहाड़े बोलेरो का कांच तोड़कर अंदर रखे 5 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए थे. जिसकी वजह से सभी क्षेत्रों में लोग सहमे हुए थे.
Gold jewellery heist: चेन्नई में ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर करोड़ो रुपये के गहने की चोरी
एसपी ने किया खुलासा: सीधी एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित एमपी में कुल 14 मामले दर्ज हैं. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जिले में 3 चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे. आरोपियों में से 2 को छत्तीसगढ़ से पकड़ने में हासिल की है. एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को 30 हजार रुपए इनाम के रुप में दिया गया है.
4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार: सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक आरोपी राजस्थान और 3 एमपी के सीधी और अनूपपुर के रहने वाले है. आरोपियों में राजस्थान निवासी 24 वर्षिय सुमित कंजर सिसोदिया, अनूपपुर निवासी 40 साल का संजय कंजर, के अलावा सीधी के रहने वाले 26 वर्षीय रवि कंजर और जितेन्द्र कंजर को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कई दिनों से शहर में लगातार हो रही चोरियों को लेकर अब पुलिस भी एक्शन में नजर आ रही है.