सीधी। दुर्गा विसर्जन करने जा रही पिकअप वाहन उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई, जब वह अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में 25 व्यक्ति सवार थे, जो दुर्घटना का शिकार हुए हैं. फिलहाल सभी गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, राहगीरों के माध्यम से सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी भेजा गया है. Sidhi Road Accident
![pickup vehicle going to Durga immersion overturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16559336_accident.jpg)
MP के दो जिलों में हुआ सड़क हादसा, 6 घायल, एक की मौत
ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा: पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत धनखोरी से है, जहां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर के जा रहे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप ज्यादा रफ्तार में थी, जिसे ड्राइवर लापरवाही पूर्वक चला रहा था. जब गाड़ी अनियंत्रित हो गई तो ड्राइवर कूद गया और गाड़ी रोड से हटकर खेत पर चली गई. इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए. मौके पर जमोड़ी पुलिस पहुंची है एवं एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया. फिलहाल घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है.