सीधी। एमपी के सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद एक और सड़क दुर्घटना की खबर जिले से सामने आई है, जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात करीब 11 बजे एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, इसकी वजह से बाइक सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीधी सड़क हादसे में 2 की मौत: मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के मझौली के पास कोठार पुल पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, "ग्राम खड़गड़ी के रहने वाले दोनों युवक करमाई देवालय जा रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और कोठार पुल से नीचे गिर गई. इसकी वजह से सिर पर दोनों व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी, हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतकों का नाम सुरेश कुमार सिंह उम्र 22 साल और लालमन सिंह उम्र 35 साल है. ये दोनों खड़गड़ी के ही रहने वाले थे, इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.
फरवरी में पलटी थीं बसें: कुछ दिनों पहले सीधी जिले के बड़खरा गांव के समीप मोहनिया टनल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था, इसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी बसों में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए थे, जिन्हें सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए शिवराज सरकार ने सहायता राशि की घोषणा भी की थी.