सीधी| एक सप्ताह पहले आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के यहां ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने पांच लाख के जेवरात और जरूरी कागजात चोरी किए थे. जिसे लेकर पुलिस ने आज खुलासा करते हुए दो नाबालिग सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी सामान बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि ये चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, जिसमें पुलिस सघनता से जांच कर रही थी. उसी वक्त आरोपियों ने चुराए हुए मोबाइल एक दुकान में बेच दिए. मोबाइल दुकानदार ने ये बात पुलिस को बता दी. पुलिस ने इसी को आधार बना कर आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसमें दो नाबालिग सहित एक वयस्क चोर को गिरफ्तार किया गया.
सीधी पुलिस ने कल भी एक अंधे हत्या का खुलासा किया था. इसके पहले भी जमुई थाना इलाके में चोरी का खुलासा किया था और आज फिर एक चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.