ETV Bharat / state

Sidhi News: CM शिवराज के दौरे से पहले आधी रात को टूटी नहर, मोहनिया टनल में भरा पानी, दोनों ओर से आवागमन बाधित - मोहनिया टनल में भरा पानी

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सीधी जिले के मोहनिया टनल पर स्थित नहर टूट गई. इससे टनल में पानी भर गया. इस कारण आवागमन बाधित हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आवागमन बाधित होने से टनल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. Before visit CM Shivraj canal broke

Before visit CM Shivraj canal broke
शिवराज के दौरे से पहले रात को टूटी नहर, मोहनिया टनल में भरा पानी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:08 AM IST

शिवराज के दौरे से पहले रात को टूटी नहर, मोहनिया टनल में भरा पानी

सीधी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधी का दौरा है. इससे पहले ही यहां अचानक टनल के ऊपर बनी नहर टूट गई. इसकी वजह से टनल पूरी तरह से बंद हो गई. पूरे टनल में पानी भर गया है. दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास का है. जहा पहाड़ को तोड़कर नहर का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही साथ नीचे से आवागमन के लिए टनल बनाई गई है. ये घटना गुरुवार देर रात करीब 2 की है. Before visit CM Shivraj canal broke

बाणसागर नहर को बंद किया : नहर टूटने से उसका पानी टनल के अंदर घुसता चला गया. देखते ही देखते टनल के अंदर लाखों लीटर पानी जमा हो गया. जिसकी वजह से आवागमन पूरा बाधित गया है. इसकी जानकारी मिलते ही बाणसागर नहर को बंद कर दिया गया है. बता दें कि यह वही बाणसागर नहर है, जिसका पानी सिहावल होते हुए बिहार जाता है. उसी की माइनिंग वाली नहर टूट गई है, जिसकी वजह से सारा पानी सड़क पर भर गया है. इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके का कलेक्टर ने भी निरीक्षण किया.

आज सीएम का दौरा : गौरतलब है कि शुक्रवार को सीधी जिले के ग्राम नौढ़िया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं. जहां सीएम जन दर्शन का कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीधी में मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे. सीएम शिवराज के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित पूरे विभाग तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच नहर टूटने की घटना ने जिला प्रशासन को चिंतित कर दिया है. टनल से पानी कम करने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा है. लेकिन पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होने से दिक्कतें आ रही हैं. Before visit CM Shivraj canal broke

शिवराज के दौरे से पहले रात को टूटी नहर, मोहनिया टनल में भरा पानी

सीधी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधी का दौरा है. इससे पहले ही यहां अचानक टनल के ऊपर बनी नहर टूट गई. इसकी वजह से टनल पूरी तरह से बंद हो गई. पूरे टनल में पानी भर गया है. दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास का है. जहा पहाड़ को तोड़कर नहर का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही साथ नीचे से आवागमन के लिए टनल बनाई गई है. ये घटना गुरुवार देर रात करीब 2 की है. Before visit CM Shivraj canal broke

बाणसागर नहर को बंद किया : नहर टूटने से उसका पानी टनल के अंदर घुसता चला गया. देखते ही देखते टनल के अंदर लाखों लीटर पानी जमा हो गया. जिसकी वजह से आवागमन पूरा बाधित गया है. इसकी जानकारी मिलते ही बाणसागर नहर को बंद कर दिया गया है. बता दें कि यह वही बाणसागर नहर है, जिसका पानी सिहावल होते हुए बिहार जाता है. उसी की माइनिंग वाली नहर टूट गई है, जिसकी वजह से सारा पानी सड़क पर भर गया है. इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके का कलेक्टर ने भी निरीक्षण किया.

आज सीएम का दौरा : गौरतलब है कि शुक्रवार को सीधी जिले के ग्राम नौढ़िया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं. जहां सीएम जन दर्शन का कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीधी में मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे. सीएम शिवराज के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित पूरे विभाग तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच नहर टूटने की घटना ने जिला प्रशासन को चिंतित कर दिया है. टनल से पानी कम करने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा है. लेकिन पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होने से दिक्कतें आ रही हैं. Before visit CM Shivraj canal broke

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.