सीधी। जिले में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है. लेकिन कुछ लोग इसकी अवहेलना करते हुए सड़कों में घूमते नजर आ रहे हैं. समय-समय पर दुकानों को भी खोला जा रहा है बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस हरकत में आई और इसे रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की.
पुलिस ने इसते लिए लोगों को समझाइश देती रही और नहीं समझने वालों को मारकर समझाया कि 'अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें और कोरोना वायरस से बचें ताकि यह संक्रमण दूसरों तक ना पहुंच सके'.
बहरहाल करोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिन के लिए पूरा देश लॉकडाउन किया गया है, ताकि देश के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.