सीधी। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. इस मौके पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने सीधी शहर और उससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर और एसपी ने निर्देशित किया कि कंटेनमेंट एरिया से आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी, यहां सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. कंटेनमेंट एरिया का नियमित सर्वे किया जाए. साथ ही कंटेनमेंट एरिया का नियमित सैनिटाइजेशन किया जाए. किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार की समस्या होने पर तत्काल उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए.
कंटेनमेंट एरिया के निवासियों से चर्चा की और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के पालन करने की अपील की. मास्क का प्रयोग करने और नियमित अंतराल पर हाथ को साबुन और पानी से धोते रहने के साथ दो गज की दूरी का ध्यान रखने की अपील की, जबकि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल जिलास्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07822-297521 पर सूचित करने की बात कही.
सीधी शहर व जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है, बाजारों में सख्ती के साथ पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है. ऐसे में देखना होगा कि जिला प्रशासन की ये मुस्तैदी कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने में कितनी मददगार होती है.